अम्बेडकरनगर: पूर्वांचल के कई जनपदो को जोड़ने के लिए घाघरा नदी पर बने बहुचर्चित टाण्डा कलवारी पुल पर एक बार फिर आवागमन बन्द कर दिया गया है जिससे राहगीरों में हड़कम्प मच गया है।
बताते चलेंकि गत 12 सितंबर से टाण्डा कलवारी पुल की मरम्मत का शुरू हुआ था जिसको तीन माह में पूरा करना था। निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा था लेकिन फिर भी 13 दिसम्बर को आवागमन शुरू कर दिया गया था लेकिन भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई थी। गत कर दिनों तक बिना रोक टोक के सभी चार पहिया वाहन टाण्डा कलवारी पुल पर फर्राटा भरने लगे थे जिससे दर्जनों जनपदों के लोगों को बड़ी सुविधा मिल गई थी लेकिन चार दिनों के बाद 17 दिसम्बर की सुबह बिना किसी सूचना के पुल के दोनों तरफ मलबा गिरा कर मार्ग को बंद कर दिया गया। मिट्टी डाल कर मार्ग बंद करने के बाद भी बाइक चालक जान को जोखिम में डाल कर रास्ता पर करने पर मजबूर हैं।

टाण्डा कलवारी पुल की मरम्मत कार्य की प्रगति के सम्बंध में अथवा पुल पर आवागमन शुरू करने और पुनः बन्द करने को लेकर कोई सूचना प्रकाशित नहीं कराई गई जिसके कारण कई जनपदों से आये राहगीरों को बैरंग वापस लौटना पड़ा।
बहरहाल टाण्डा कलवारी पुल पर चार दिनों के बाद बिना सूचना के अचानक आवागमन बन्द किये जाने से राहगीरों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ताजी वीडियो दरखें।




