अम्बेडकरनगर: टांडा कोतवाली पुलिस का मानवीय चेहरा उस समय सामने आया जब थाना पर तैनात एक ग्राम चौकीदार को पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने 12 हजार रुपये की आर्थिक मदद किया। ग्राम चौकीदार का पैर आग तापते समय में झुलस गया था और वो धन अभाव के कारण समुचित इलाज़ नहीं करा पा रहा था जिसकी जानकारी टांडा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी को हुई तो उन्होंने मानवीयता दिखाते हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को चौकीदार की मदद के लिए आमंत्रित किया और देखते ही देखते 12 हजार रुपया एकत्र हो गया।
श्री रघुवंशी ने एकत्र हुआ 12 हजार रुपया चौकीदार ग्राम चौकीदार बाबूलाल पुत्र स्व. तुलसी निवासी ग्राम कोडरा को भेंट किया जिससे चौकीदार भावुक हो गया।पुलिस कर्मियों के सहयोगार्थ ग्राम चौकीदार बाबूलाल को बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया गया तथा टांडा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने कहा कि यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई सहायता की आवश्यकता हो तो तत्काल संपर्क करे जिससे समय से मदद की जा सके।