WhatsApp Icon

SSP नोएडा का कथित वीडियों वायरल-CM ने दिया जांच का आदेश

उत्तर प्रदेश सरकार बालिकाओं का उत्पीड़न रोकने की चाहे जितनी कोशिश कर ले लेकिन सरकार के ही कुछ उच्च स्तरीय अधिकारी प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की मंशा पर पानी फेरते नजर आते हैं। हाल हो में तीन कथित वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि वायरल वीडियों एसएसपी नोयडा वैभव कृष्णा का है। वीडियों में चैट के द्वारा एक बालिका से अश्लील बातें एंव हरकतें करते नज़र आए लेकिन वैभव कृष्णा का दावा है कि उन्हें बदनाम करने के लिए उनकी फोटो का गलत इस्तेमाल कर ‘ड्राफ्टिंग वीडियों’ तैयार किया गया है। श्री कृष्णा की तहरीर पर नोयडा सेक्टर 20 में एफआईआर दर्ज कराया गया है। वायरल वीडियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लेकर मेरठ रेंज के आईजी से जांच रिपोर्ट तलब किया है।
आपको बताते चलेंकि कथित वायरल वीडियों में नज़र आने वाले एसएसपी वैभव कृष्णा 2010 बैच के अधिकारी हैं तथा उक्त मामले की जांच उनसे चार वर्ष जूनियर आईपीएस संजीव सुमन एसपी हापुड़ करेंगे।

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.