अम्बेडकरनगर: पुलिस कप्तान डॉक्टर कौस्तुभ ने कई थानाध्यक्षों व सेल प्रभारियों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किया है।
अलीगंज थानाध्यक्ष गजेंद्र विक्रम सिंह का बाराबंकी तबादला होने के कारण बेवाना थानाध्यक्ष शशांक कुमार शुक्ल को अलीगंज थाना की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि पीआरओ प्रेम चन्द्र को बेवाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है।
हंसवर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय को अहिरौली थाना की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि अहिरौली थानाध्यक्ष विवेक कुमार को जन सुनवाई सेल भेजा गया है और हंसवर थाना की ज़िम्मेदारी साइबर थाना प्रभारी रहे संजय कुमार पांडेय को दी गई है तथा मॉनिटरिंग सेल प्रभारी दर्शन यादव को साइबर थाना का प्रभारी बनाया गया है। बसखारी थाना पर तैनात एसएसआई सर्वेंद्र अस्थाना को किछौछा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस कप्तान ने उक्त आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है।