अम्बेडकरनगर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी देने वाले युवक व मौजूद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनवर सादात अंसारी उर्फ मुन्ना एडवोकेट ने जहांगीरगंज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया।
गुरुवार को जहांगीरगंज थाने में उपनिरीक्षक विनोद पांडेय को दी गई तहरीर में यह दर्शाया गया है कि 12 अप्रैल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक युवक खुले आम गोली मारने की धमकी दे रहा है और अन्य लोग चुपचाप उसका समर्थन कर रहे हैं। जिससे यह साफ प्रतीत होता है कि यह पूर्व नियोजित प्रयास है जिससे सार्वजनिक शांति, लोकतांत्रिक व्यवस्था व सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का एक प्रयास है। ऐसे व्यक्ति अमरेंद्र प्रताप सिंह निवासी लखीमपुर खीरी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई।इस मौके पर सपा नेता अनवर सादात अंसारी ने कहा कि देश की तीसरी बड़ी पार्टी के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को खुलेआम धमकी को समाजवादी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। इस मौके पर पूर्व एडीओ पंचायत उमाशंकर यादव नगर अध्यक्ष हयात मोहम्मद उर्फ भल्लू अच्छेलाल मौर्य महेंद्र यादव समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी से भड़के सपा अधिवक्ता सभा ने ज्ञापन देकर मुकदमा दर्ज करने की किया मांग
