अम्बेडकरनगर: मोटर साइकिल पर हेलमेट ना लगाने के कारण टांडा नगर के दो होनहार नवयुवकों की अलग अलग दुर्घटनाओं में मौत हो गई है जिससे टांडा नगर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
बताते चलेंकि पड़ोसी जनपद बस्ती के थाना कलवारी क्षेत्र में सोमवार को एक सड़क हादसा में घायल शीरान की लखनऊ ले जाते समय मौत हो गई जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
22 वर्षीय मृतक शीरान अंसारी पुत्र जुनैद अंसारी टांडा नगर क्षेत्र के मोहल्लाह कस्बा पूरब निकट मदरसा ऐनुल उलूम निवासी था। मृतक शीरान बादशाह के नाम से प्रसिद्ध था तथा क्रिकेट प्रेमी भी था। जानकारी के अनुसार शीरान कलवारी थानाक्षेत्र के गायघाट में क्रिकेट का मैच खेल कर बाइक से वापस लौट रहा था कि सड़क पर बकरी से टकरा गए। शीरान बाइक के पीछे बैट लेकर बैठा था और असंतुलित होकर बाइक से गिर गया जिससे उसके सर में गंभीर चोट लग गई। आननफानन ने महामाया मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई।
ज्ञात रहे रविवार को टांडा नगर क्षेत्र के अकबरपुर मार्ग पर छोटी बाजार में एक हादसे में 18 वर्षीय बाइक चालक शादान पुत्र शाहने आलम निवासी आनन्दनगर फत्तूपट्टी काजीपुरा थाना अलीगंज के सर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।
बहरहाल दो दिन में हुए अलग अलग सड़क हादसों में ताबड़तोड़ टांडा नगर के दो होनहार नवयुवकों की मौत हो गई। मौत का कारण हेलमेट न लगना बताया जा रहा है। उक्त घटनाओं से टांडा नगर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।