अम्बेडकरनगर: आगामी सोमवार से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्रि के स्वागत की भव्य तैयारियां तेज़ हो चुकी है। शारदीय नवरात्रि पर मां दुर्गा अपने विभिन्न रूपों में प्रकट होकर मनमोहक अंदाज़ों से सजाये गये श्री दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं को दर्शन देंगीं। जनपद सहित टांडा में भी काफी भव्य व मनमोहक अंदाज़ों में पंडालों को सजाया जा रहा है।
श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति टांडा के अध्यक्ष विशाल मांझी व महामंत्री दिनेश मौर्या द्वारा लगातार पंडालों का निरीक्षण कर समितियों को दिशा निर्देश भी दिया जा रहा है।
बताते चलेंकि आगामी 22 सितंबर सोमवार से शारदीय नवरात्रि पर्व शुरू हो रहा है।
आगामी 22 सितंबर से पंडालों का कपाट खुलना शुरू हो जाएगा लेकिन 26 सितंबर पंचमी पर्व से लगभग सभी पंडालों का कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा। 02 अक्टूबर को टांडा कोतवाली क्षेत्र के महादेवा घाट, काली घाट व केवटाहिया में तथा अलीगंज थाना क्षेत्र के सम्हारिया महरीपुर व खेतापुर थिरुआ नहर पर विसर्जन होगा जबकि टांडा नगर क्षेत्र के राजघाट पर 03 अक्टूबर को श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति के नेतृत्व में भव्य प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसकी महाआरती चौक घण्टाघर पर 03 अक्टूबर दोपहर 12 बजे होगी हालांकि 02 अक्टूबर को कलश विसर्जन हो जाएगा तथा इस दौरान 156 पंडालों की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। टांडा कोतवाली क्षेत में कुल 154 पंडाल व अलीगंज थाना क्षेत्र में 64 पंडाल बनाये जा रहे हैं।