अम्बेडकरनगर: औद्योगिक नगरी टांडा से होकर गुजरने वाली पवित्र सरयू नदी के किनारे स्थित प्राचीन ऐतिहासिक स्थल हनुमानगढ़ी के पास सौंदर्यीकरण कार्यों एवं नवनिर्मित सरयू आरती स्थल का फीता काटकर भव्य उद्घटान किया गया एवं विशाल भंडारे का भी आयोज। किया गया।
पवित्र सावन माह के प्रथम मंगलवार को नवनिर्मित आरती स्थल से मां सरयू की पाली महाआरती किया गया।
जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने हनुमानगढ़ी स्थल का निरीक्षण भी किया एवं पवित्र मां सरयू की आरती भी किया। जिलाधिकारी श्री अविनाश ने सरयू तट के सौंदर्यीकरण कार्यों एवं नवनिर्मित सरयू आरती स्थल को देख कर प्रसन्नता प्रकट किया।
भव्य उद्घाटन के उपरांत विशाल भंडारा का अभी आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ अधिकारियों ने भी प्रसाद ग्रहण क़िया।
बताते चलेंकि हनुमानगढ़ी स्थल के निकट सरयू तट के सौंदर्यीकरण सहित सरयू आरती स्थल व सीढ़ियों के निर्माण के लिए जिलाधिकारी श्री अविनाश का योगदान काफी महत्वपूर्ण है जिसके कारण हनुमानगढ़ी प्रबन्धन समिति सहित स्थानीय संभ्रांत नागरिकों ने जिलाधिकारी व नगर पालिका प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
उक्त अवसर लार मुख्य रूप से जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस कप्तान डॉ कौस्तुभ, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय, उपजिलाधिकारी टांडा मोहनलाल गुप्ता, टांडा सीओ शुभम सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष त्रियम्बक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ साधु वर्मा, पूर्व विधायक श्रीमती संजू देवी, डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, भाजपा नगर अध्यक्ष तेजस्वी जायसवाल, तहसीलदार एस एन सिंह, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी डॉ आशीष सिंह, आरआई राकेश कुमार गौरव, निशान्त पांडेय, सभासद राकेश गुप्ता, संतोष कुमार अग्रवाल, रमेश गुप्ता, श्याम बाबू गुप्ता, संजीव जायसवाल मोनू, अनुराग जायसवाल, अंशु बग्गा, अंकित जायसवाल आदि सहित भारी संख्या में संभ्रांत लोग मौजूद रहे तथा टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध प्रताप सिंह व एसएसआई वेद राकेश यादव भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में जुटे हुए थे।