WhatsApp Icon

महिला अस्पताल से संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ

Sharing Is Caring:

 

अम्बेडकरनगर: महिला अस्पताल जलालपुर के प्रांगण में शनिवार को खंड विकास अधिकारी दिनेश राम ने हरी झंडी दिखाकर संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहुएं और स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


खंड विकास अधिकारी दिनेश राम ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगा, जबकि दस्तक अभियान 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से अपने विभागीय दायित्वों का ईमानदारी से पालन करने और आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की अपील की।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने, मच्छरदानी का उपयोग करने और पानी के जमाव से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ जयप्रकाश जलालपुर ने लोगों से स्वच्छ पेयजल का उपयोग करने तथा आसपास की झाड़ियों व गंदगी की नियमित सफाई करने की अपील की। स्वस्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए खुली नालियों को ढकना, तथा जहां कहीं भी पानी एकत्र हो वहां मोबिल ऑयल या मिट्टी डालना आवश्यक है, ताकि जलजमाव से मच्छरों की वृद्धि रोकी जा सके।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे और अभियान को सफल बनाएंगे।
इस अवसर पर चीफ फार्मासिस्ट मनोज यादव सहित अन्य स्वास्थ विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे

अन्य खबर

टाण्डा में अकेले इलाज कराने आये युवक की मौत, पहचान का प्रयास तेज

05 दिसम्बर तक वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर नहीं चढ़वाया तो हो सकता है बड़ा नुकसान – बज़्मी

ऑल इण्डिया मुशायरा व कवि सम्मेलन में उमड़ी भीड़, विभूतियों को मिला सम्मान

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.