WhatsApp Icon

जलालपुर से टांडा के लिए ऑटो रिक्शा से निकला नौजवान रहस्मय ढंग से लापता – हड़कम्प

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

किसी अनहोनी घटना की आशंका से परिजन परेशान – पुलिस से लगाई मदद की गोहार

अम्बेडकरनगर: शनिवार प्रातः09 बजे जलालपुर के बसखारी मार्ग स्थित जमालपुर चौराहा से बसखारी के लिए ऑटो रिक्शा पर सवार होकर निकला 25 वर्षीय मो.रिजवान रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। किसी अनहोनी घटना की आशंका से परिजन हैरान व परेशान हैं। परिजनों ने जलालपुर पुलिस से मदद की गोहार लगाई है।


टांडा कोतवाली क्षेत्र के पुन्थर गाँव निवासी राफीउल्लाह पुत्र हफीजुर्रहमान ने जलालपुर कोतवाली पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनका 25 वर्षीय पुत्र मो.रिजवान अपने ननिहाल सरफुद्दीन पुत्र अब्दुर्रहमान निवासी नगपुर थाना जलालपुर गया था जो शनिवार की सुबह में अपने घर पुन्थर टांडा आने के लिए निकला और जमालपुर जलालपुर चौराहा बसखारी रॉड से 09 बजे रक ऑटो रिक्शा में बैठ कर बसखारी की तरफ निकला लेकिन कुछ देर बाद रिजवान ने अपने भाई की मोबाइल पर फोन कर बताया कि कुछ लोग उसे मारपीट रहे हैं और इसी बीच मोबाइल बन्द हो गया। किसी अनहोनी घटना की आशंका ने तत्काल रिजवान की तलाश शुरू किया और जलालपुर पुलिस से भी मदद की गोहार लगाई। जलालपुर कोतवाली पुलिस नर बताया कि घटना की जानकारी होने पर उसके मोबाइल को ततकाल सर्विलांस पर लगाने के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार अंतिम लोकेशन किछौछा पता चला है और गुमशुदा की तलाश पुलिस व परिजनों द्वारा की जा रही है।
बहरहाल ननिहाल नगपुर जलालपुर से पुन्थर टांडा के लिए निकले नौजवान के रहस्यमय ढंग से लापता होने से हड़कंप मच गया है तथा परिजन व शुभचिंतक किसी अनहोनी की आशंका में दरबदर भटक रहे हैं।

अन्य खबर

एसपी डॉ कौस्तुभ का तबादला, केशव कुमार होंगे नए कप्तान

19 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व सीसीटीवी की निगरानी में सकुशल सम्पन्न हुई पीसीएस की परीक्षा

फ्री मेगा मेडिकल कैम्प में उमड़ी भीड़, 485 लोगों ने उठाया लाभ, युवाओं ने किया रक्तदान

error: Content is protected !!