अम्बेडकरनगर: टाण्डा नगर क्षेत्र के तजियादारों में विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी निःशुल्क चीनी का वितरण किया जाएगा।
सैय्यद मो. काज़िम रज़ा आब्दी उर्फ राजा नजमी के पुत्र सैय्यद शान ने बताया कि शुक्रवार को जुमा की नमाज़ के बाद व शनिवार को सभी इमाम चौक के ज़िम्मेदारों को पूर्व वर्षों की तरह निःशुल्क चीनी वितरण की जाएगी। श्री नजमी ने बताया कि राजा साहब की कोठी से तजियादार चीनी प्राप्त कर सकते हैं।बताते चलेंकि टाण्डा नगर के तजियादारों को सैय्यद मो.रज़ा व कनीज़ फिज्ज़ा बीबी वक्फ के मोतवल्ली सैय्यद मो.काज़िम रज़ा आब्दी उर्फ राजा नजमी द्वारा राजा साहब की कोठी से प्रत्येक मोहर्रम में शबील-ए-हुसैन के उद्देश्य से निःशुल्क चीनी का वितरण सभी तजियादारों मे किया जाता है।