अम्बेडकरनगर: आगामी 20 अक्टूबर को दीपावली पर्व के अवसर पर लगने वाली अस्थायी पटाखा दुकानों को लेकर जलालपुर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व में रामलीला मैदान में लगने वाली पटाखा की दुकानें अब नगर क्षेत्र स्थित नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, जलालपुर के खेल मैदान में लगाई जाएंगी।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि यह निर्णय स्थानीय लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा कि जो भी अस्थायी दुकानदार पटाखा की दुकान लगाना चाहता है, उसे उपजिलाधिकारी कार्यालय, कोतवाली एवं अग्निशमन विभाग से लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा। साथ ही निर्देश दिया गया कि दुकानों पर आग से सुरक्षा के लिए बालू और पानी से भरी बाल्टी, अग्निशमन सिलेंडर एवं अन्य सुरक्षा सामग्री रखना आवश्यक होगा। नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह, कोतवाल संतोष कुमार सिंह, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार, वरिष्ठ लिपिक राम प्रकाश पांडेय, पूर्व नगर अध्यक्ष देवेश मिश्रा, सभासद आशीष सोनी, अनस सोनकर, अमित कुमार सहित दर्जनों अस्थायी पटाखा विक्रेता मौजूद रहे।



