WhatsApp Icon

प्रतिबंधित पशु तस्करी में फरार चल रहा गैर जनपदीय इनामिया बदमाश गिरफ्तार

Sharing Is Caring:

 

भीटी पुलिस ने स्वाट व सर्विलांस टीम की मदद से फरार चल रहे इनामिया बदमाश को किया गिरफ्तार

अम्बेडकनगर: थाना भीटी व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना भीटी जनपद अम्बेड़करनगर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 113/22 धारा 147/, 148, 149, 427, 307 आईपीसी व 3/5A/8 गोवध अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित 25 हजार रुपये के ईनामिया अभियुक्त खरपत्तू उर्फ युसुफ पुत्र यूनुस निवासी पीठापुर खजूरी थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ को समय करीब 10.40 बजे विषुही नदी पुल के पास इनौनाघाट ग्राम जमौलीगंज से हिरासत पुलिस मे लिया गया ।


गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अवैध रुप से प्रतिबन्धित गोवंशीय पशुओ की तस्करी कर उनका वध कर उन्हे अवैध तरीके से विक्रय करना तथा पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के प्रयास के दौरान जानलेवा हमला करना शामिल है।

अन्य खबर

टाण्डा में अकेले इलाज कराने आये युवक की मौत, पहचान का प्रयास तेज

05 दिसम्बर तक वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर नहीं चढ़वाया तो हो सकता है बड़ा नुकसान – बज़्मी

ऑल इण्डिया मुशायरा व कवि सम्मेलन में उमड़ी भीड़, विभूतियों को मिला सम्मान

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.