सिद्धेश्वर पीठ महंत व चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने सरदार पटेल स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट का संयुक्त रूप से फीता काटकर किया उद्घाटन
अम्बेडकरनगर: लगभग डेढ़ दशक बाद पुनः एक भव्य एवं ऐतिहासिक क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज सिद्धेश्वर पीठ के महंत एवं नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान नगर पंचायत क्षेत्र के सभासद एवं कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। आयोजक टीम के द्वारा 14 वर्षों बाद शुरू हुए इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट को रन आफ यूनिटी के प्रतीक सरदार पटेल के नाम से शुरू किया गया।
सरदार पटेल स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा का संयुक्त रूप से उद्घाटन करते हुए सिद्धेश्वर पीठ के महन्त ने इसे ऐतिहासिक कार्य बताते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के संघर्षों का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत किछौछा के इतिहास में पहली बार ओंमकार गुप्ता के रूप में ऐसा अध्यक्ष बना जिसने अपनी अध्यक्ष की कुर्सी की बगैर परवाह किए दबंगो व भू माफियाओ की कमर तोड़कर रख दिया है। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने अवैध अतिक्रमणकारियो सख्त लहजे का इस्तेमाल करते हुए कहा कि खेल एक ऐसी विधा है जो व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करने के साथ-साथ समाज में आपसी प्रेम और भाईचारे का भी संदेश देता है। लेकिन इस खेल मैदान पर अवैध कब्जा करके कुछ दबंगों ने समाज में प्रेम व भाईचारे का संदेश देने वाले खेल के आयोजन को भी बंद करवा दिया था।क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच बसखारी व हरैया के बीच खेला गया। उद्घाटन मैच खेलने वाले दोनों टीम के खिलाड़ियों से मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सिद्ध पीठ मोतिगर के महंत एवं नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।इस दौरान आयोजक संजय वर्मा, अमन वर्मा आयोजक टीम के अन्य सदस्यों के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रधान चंद्रभान गुप्ता, युवा मोर्चा के पूर्व कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता, युवा भाजपा नेता हरिओम गुप्ता, प्रतीक उपाध्याय, अभिषेक उपाध्याय, सभासद मायाराम, लालमन रावत, प्रदीप कुमार, मोनू निषाद, सुभाष निषाद, सूर्य लाल उपाध्याय ,राम जी, सभासद प्रतिनिधि राम आधार यादव, दस्तगीर अहमद, अमन आदि सहित कई अन्य गणमान्य लोग व काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी दर्शक मौजूद रहे।उक्त मौके पर चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने कहा कि इस ग्राउंड पर काफी अरसे से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होता था लेकिन कुछ दबंग किस्म के भू माफियाओं ने 14 वर्षों तक इस ग्राउंड पर अस्थाई निर्माण कर अवैध वसूली का अड्डा बना रखा था।
बताते चलेंकि नगर पंचायत अध्यक्ष का पद संभालते ही लोगों में इस ग्राउंड के खाली होने की आस जग गई थी। जिस पर खरा उतरते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ओंमकार गुप्ता ने काफी संघर्ष के बाद इस ग्राउंड को खाली करवा पाने में कामयाबी पाई और रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ होने पर लोगों ने खुशी जताते हुए चेयरमैन ओमकार गुप्ता का आभार भी प्रकट किया।
उद्घाटन मैच हरैया ने 41 रनों से जीता
टूर्नामेंट का पहला मैच बसखारी व हरैया के बीच खेला गया। टॉस जीतकर हरैया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 123 रन बनाए। जवाब में बसखारी की पूरी टीम 82 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह से टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच हरैया ने 41 रनों से जीत कर टूर्नामेंट का पहला मैच अपने नाम कर लिया।




