WhatsApp Icon

महिला नसबंदी के लाभार्थियों को एनटीपीसी की तरफ से दिया जाएगा उपहार

Sharing Is Caring:

जनपद के 15 सार्वजनिक स्थानों पर लगेगी इलेक्ट्रॉनिक कंडोम मशीन

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में नि:शुल्क महिला एवं पुरुष नसबंदी की गुणवत्ता पूर्ण सेवा दी जा रही है,जो महिलाएं नसबंदी कराती हैं उनको सरकार की तरफ से दो हज़ार रुपए की धनराशि भी दी जाती है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार ने बताया कि इस वर्ष एनटीपीसी टांडा द्वारा नसबंदी कराने वाली महिलाओं को एक डिनर सेट उपहार स्वरूप दिया जाएगा एवं नसबंदी हेतु प्रेरित करने वाली आशा बहुओं आशा संगिनी व एएनएम किसी अन्य को भी 150 रुपए प्रति केस प्रेरक के रूप में अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला प्रबंधक परिवार कल्याण कार्यक्रम सुनील वर्मा ने बताया कि एनटीपीसी द्वारा एक हज़ार महिलाओं को उपहार देने का लक्ष्य रखा गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मार्च माह में जनपद के अलग अलग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर महिला नसबंदी शिविर आयोजित किए जाएंगे जिसका आशा एएनएम द्वारा विस्तृत प्रचार प्रसार किया जायेगा। जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ रीतेश कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन साधन कंडोम की सुगम उपलब्धता हेतु जनपद के 15 सार्वजनिक स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक कंडोम मशीन लगाए जाएंगे। ये 15 कंडोम मशीन भी एनटीपीसी द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।

अन्य खबर

पारिवारिक विवाद के दौरान फंदे से लटकता मिला युवक का शव

फर्जी भुगतान के मामले में बीडीओ ने टीम गठित कर जांच का दिए निर्देश

डॉ अनीशा का फ़ूड एंड न्यूट्रिशन डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफ़ेसर पद पर हुआ चयन

error: Content is protected !!