WhatsApp Icon

टाण्डा चेयरमैन ने टेक्सी स्टैंड ठेका व आकाश चिन्ह विज्ञापन नीलामी किया निरस्त

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: टाण्डा नगर पालिका परिषद में में नूराकुश्ती लगातार जारी है जिसका खामियाजा स्थानीय लोग भुगतने पर मजबूर हैं। गत दिनों नगर पालिका सदन में वार्षिक मूल बजट 2024-25 को बोर्ड ने सर्वसम्मति से जहां निरस्त कर दिया वहीं अब टेक्सी स्टैंड व आकाश चिन्ह विज्ञापन ठेका नीलामी को चेयरमैन ने निरस्त कर दिया है।


बताते चलेंकि टाण्डा नगर पालिका परिषद द्वारा टेक्सी स्टैंड ठेका नीलामी की प्रक्रिया मार्च माह तक पूरी नहीं किया गया था और फिर लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी और इसी बीच सम्बन्धित ठेकेदार को बिना बोर्ड की सहमति के चहेते ठेकेदार को दो माह का अतिरिक्त ठेका दे दिया गया था जो जून माह में समाप्त होने वाला है जिसके कारण नगर पालिका के प्रशासनिक अधिकारी जून माह में ही टेक्सी स्टैंड की ठेका नीलामी कराने की प्रक्रिया पूरी करना चाहते थे। उक्त नीलामी के लिए गत 17 जून को विधिवत विज्ञप्ति निकाली गई लेकिन उक्त विज्ञप्ति में 20 जून को संसोधन कर एक वर्ष का अनुभव जोड़ दिया दिया गया। संसोधन विज्ञप्ति में अनुभव जोड़ने से टेक्सी स्टैंड ठेका के लिए इच्छुक आधा दर्जन लोगों द्वारा चेयरमैन से शिकायत किया गया जिसके बाद चेयरमैन श्रीमती शबाना नाज़ ने स्वत: संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से आगमी 28 जून को होने वाली टेक्सी स्टैंड नीलामी को निरस्त कर दिया।

17 जून को प्रकाशित हुई विज्ञप्ति

बताते चलेंकि टेक्सी स्टैंड ठेका नीलामी के साथ ही नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगरीय क्षेत्र में लगने वाली होल्डिंग्स, बैनर, पोस्टर आदि के लिए बने कानून आकाश चिन्ह विज्ञापन को भी ठेका प्रणाली के तहत नीलामी आगमी 28 जून को होनी थी परंतु नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शबाना ने उसे भी तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।

20 जून को प्रकाशित संसोधित विज्ञप्ति

ज्ञात रहे आकाश चिन्ह विज्ञापन के तहत नगरीय क्षेत्र में बैनर, पोस्टर, होल्डिंग्स, वॉलराइटिंग, हैंडबिल, रस्सी सुतली से बंधा गुब्बारा, छतरी, प्रदर्शनी सहित दो, तीन व चार पहिया वाहनों से प्रचार आदि पर नगर पालिका द्वारा 14 मई 2022 में ही शुल्क निर्धारित कर कानून बना दिया गया है। उक्त कानून के तहत नगरीय क्षेत्र में होने वाले सभी तरह के प्रचार प्रसार वालों से नगर पालिका की टीम वसूली कर रही है लेकिन अब टेक्सी स्टैंड ठेका की तरह आकाश चिन्ह विज्ञापन की भी वसूली ठेका नीलामी के आधार पर कराने की प्रक्रिया जारी है जिसका नगर के संभ्रांत लोग लगातार विरोध कर रहे हैं।
टेक्सी स्टैंड ठेका नीलामी से पूर्व ई-रिक्शा चालकों की मांग है कि बोर्ड में विशेष प्रस्ताव लाकर प्रति रिक्शा प्रति दिन 25 रुपये के स्थान पर 10 रुपया किया जाए। व्यापार मंडल द्वारा भी लगातार मांग की जा रही है कि सवारी वाहनों के अलावा ने वाहनों से टेक्सी स्टैंड के नाम पर की जाने वाली वसूली को निरस्त किया जाए।

25 जून को निरस्त की सूचना

टाण्डा नगर क्षेत्र के संभ्रांत लोगों की मांग है कि नगरीय क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए बनाए गए कानून को निरस्त अथवा संसोधन किया जाए क्योंकि आकाश चिन्ह विज्ञापन नियमावली में विज्ञापनों की दर काफी अधिक है जो व्यापारी वर्ग पूरा कर ही नहीं सकता है।

टेक्सी स्टैंड ठेका नीलामी निरस्त होने के पीछे चर्चा है कि संसोधन कर एक वर्ष का अनुभव जोड़ा गया था जिससे एक विशेष ठेकेदार को लाभ पहुंचाया जाना था जबकि ठेका लेने के लिए आधा दर्जन से अधिक लोग काफी इच्छुक हैं। विगत कई वर्षों से एक ही ठेकेदार द्वरा टाण्डा नगर क्षेत्र में ठेका लिया जाता रहा है जिसकी क्षेत्र में काफी शिकायतें भी है।

बहरहाल आगमी 28 जून को टाण्डा नगर पालिका में होने वाली टेक्सी स्टैंड व आकाश चिन्ह विज्ञापन ठेका नीलामी को चेअरमैन शबाना नाज़ द्वारा तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।

अन्य खबर

पीसीएस परीक्षार्थियों को नहीं होगी कोई परेशानी, प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

सीसीटीवी में कैद हुई अपहरणकर्ता की तश्वीर, बच्ची को उठाने का प्रयास विफल

जानिए, किसका और कैसे बनेगा फ्री गोल्डन कार्ड

error: Content is protected !!