अम्बेडकरनगर: सम्मनपुर थानाक्षेत्र में फायरिंग की सूचना फ़र्ज़ी है बल्कि दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई है जिसमें एक पक्ष की मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
उक्त बातें एडिशनल एसपी विशाल पांडेय ने बताते हुए कहा कि शनिवार को सम्मनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कठौआ पुल के पास दो पक्षो में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट हुई तथा एक पक्ष की बाइक को नुकसान पहुंचाया गया। इस घटना के सम्बन्ध में गोली चलने की चर्चा थी जिसको जांच में असत्य पाया गया है। श्री विशाल ने बताया कि एक पक्ष हिमांशु यादव मोटर साइकिल से अपने साथियों के साथ जा रहे थे कि दूसरे पक्ष के राज यादव, अंश यादव, पप्पू व आयुष यादव द्वारा मापीट कर बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। उक्त मामले में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा गोली चलने की सूचना फ़र्ज़ी पाई गई है।