WhatsApp Icon

नीति आयोग के संपूर्णता अभियान के तहत सम्मान समारोह व आकांक्षा हाट का हुआ भव्य आयोजन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: जिला प्रशासन की ओर से नीति आयोग के संपूर्णता अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में सम्मान समारोह व आकांक्षा हाट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंचायती राज विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग, उद्यान, ग्राम्य विकास अधिकरण, कृषि, चिकित्सा, एनआरएलएम आदि विभागों द्वारा अपने उत्पादों एवं योजनाओं से संबंधित प्रचार-प्रसार के लिए स्टॉल लगाये गये। इसका उद्घाटन सदस्य विधान परिषद हरिओम पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके उपरांत माननीय एमएलसी श्री हरिओम के साथ-साथ अन्य अधिकारियों द्वारा आकांक्षा हॉट में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया गया और गर्भवती महिलाओं को पोषण पोटली प्रदान कर गोद भराई की गई।


इसके उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम का एमएलसी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप निदेशक कृषि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 01 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक जनपद अंबेडकर नगर में नीति आयोग के निर्देशानुसार संपूर्णता अभियान का क्रियान्वयन किया गया। इस अभियान के तहत जनपद के आकांक्षी विकास खंडों यथा टांडा, भीटी एवं भियांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, वित्तीय समावेशन, बुनियादी ढांचा, आजीविका एवं कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में लक्ष्य आधारित कार्य किये गये। इन क्षेत्रों में सभी ने उल्लेखनीय प्रगति की और भारत सरकार एवं नीति आयोग के सूचकांकों में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। उन्होंने बताया कि नीति आयोग के आकांक्षात्मक विकास खंड कार्यक्रम में निर्धारित कुल 50 इंडीकेटर्स में से 6 इंडीकेटर्स के लक्ष्य को संतृप्त करने के उद्देश्य से प्रदेश के आकांक्षात्मक विकास खंडों में संपूर्णता अभियान चलाया गया था। इस अभियान में जनपद अंबेडकर नगर के विकासखंड टांडा ने 04 इंडिकेटर तथा भीटी एवं भियांव ने एक–एक इंडिकेटर को संतृप्त करने में सफलता प्राप्त की इसी के साथ ही अन्य इंडिकेटर में भी बेहतर कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि विकासखंड टांडा को निर्धारित सूचकांक में बेहतर कार्य करने पर एक करोड़ रुपए का प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम पिछड़े विकास खंडों को अग्रणी विकास खंडों की श्रेणी में लाकर खड़ा करने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाए जाने के विजन तथा सतत विकास के 17 लक्ष्यों को समय पर पूरा किए जाने के उद्देश्य से देश के 500 चयनित विकास खंडों में भारत सरकार एवं नीति आयोग द्वारा यह कार्यक्रम संचालित हुआ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बेहतर कार्य करने वाले संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं जमीन पर कार्य करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स का धन्यवाद देते हुए आगे भी निरंतर बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में संपूर्णता अभियान के दौरान उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय, विकासखंड स्तरीय अधिकारियों एवं फ्रंटलाइन वर्क्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित नामित समन्वयक ए०बी०पी० प्रदीप तथा संबंधित विकास खंडों के खंड विकास अधिकारी, सीएम फेलोज, एमओआईसी, सीडीपीओ, एडीओएजी, एडीओआईएसबी एवं बीबीएम तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स में से प्रत्येक आकांक्षी विकासखंड के तीन-तीन सीएचओ, आशा बहू, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, संकुल स्तरीय संघ के अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष तथा बीएमएम को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडेय ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा यहां संयुक्त रूप से विकास कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों की संयुक्त सहभागिता का ही यह सकारात्मक परिणाम है. उन्होंने आगे भी इसी भावना से कार्य करने की अपील की, ताकि शासन के मंशानुसार आकांक्षी विकास खंडों एवं जिले की विकास की गति बनी रहे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों एवं कार्मिकों ने समाज के समग्र विकास में सराहनीय भूमिका निभायी है, उन्हें सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए, के साथ-साथ संबंधित विकास खंडों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

अन्य खबर

अंतर्जनपदीय डीज़ल चोरों व खरीदारों को पुलिस ने रंगेहाथ किया गिरफ़्तार

पत्नी की शिकायत पर पति के बक्से से बरामद हुआ असलहा, गिरफ्तार

भाजपा टाण्डा नगर की कार्य समिति परिचयात्मक बैठक सम्पन्न, मन की बात प्रत्येक घर पहुंचाने का आह्वान

error: Content is protected !!