WhatsApp Icon

टांडा व जलालपुर में हुई छिनतई की घटना का पर्दाफाश, टाइगर व राहुल लोना गिरफ़्तार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अम्बेडकरनगर: गत शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233 टांडा बसखारी मार्ग के त्रिमुहानी गाँव के निकट अज्ञात बदमाशों द्वारा एक नकाबपोश महिला से पर्स व चैन की छिनतई करने की घटना का टांडा कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।


बताते चलेंकि शुक्रवार को किछौछा निवासी हयात मोहम्मद उर्फ फ़िरोज़ टेलर अपनी पत्नी को डॉक्टर मनीषा यादव के यहां से दिखा कर बाइक के सहारे टांडा से वापस बसखारी की तरफ जा रहे थे कि सफेद अपाची बाइक पर सवार दो बदमाशों द्वारा उनकी नकाबपोश पत्नी का पर्स आदि जबरन छीन कर फरार हो गए जिसमें बाइक से गिर कर फ़िरोज़ टेलर की पत्नी घायल हो गई जिनका लखनऊ इलाज़ चल रहा है।
उक्त घटना स्थल का एसपी डॉ कौस्तुभ व एडिशनल एसपी विशाल पांडेय ने निरीक्षण कर सीओ टांडा शुभम कुमार सिंह व कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी को कई दिशा निर्देश देते हुए घटना का वास्तविक पर्दाफाश करने का निर्देश दिया था जिसके बाद एसओजी सहित चार टीमें गठित हुई।
टांडा कोतवाली में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर अनुरूद्ध प्रताप सिंह मय पुलिस टीम के गौरागूजर के तरफ से हाईवे टाण्डा पर एक बाइक पर जा रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया तो वो लोग भागने लगे और पुलिस की घेराबंदी देखा बाइक से गिर कर चोटिहल हो गए। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त टाईगर उर्फ जुगनू पुत्र नन्हे निवासी ग्राम शाहपुर फिरोजपुर थाना कोतवाली जलालपुर व राहुल लोना पुत्र चन्द्रभान लोना निवासी ग्राम शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया तथा उनके कब्जे से थाना कोतवाली टाण्डा पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 363/24 धारा 309 (6)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित छिनैती के चार हजार रूपये एवं मुकदमा संख्या 462/24 धारा 134 बीएनएस थाना कोतवाली जलालपुर से सम्बन्धित छिनैती के सोने की सीकड़ एवं टप्स को बेचे गये पांच हजार रूपये एवं एक अदद मोटर साइकिल अपाचे वाहन संख्या UP-62-CA-9523 है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि गत शुक्रवार को हम दोनों लोग टाण्डा से बसखारी की तरफ जा रहे थे कि काली पल्सर से एक व्यक्ति महिला को बैठा कर ले जा रहा था और महिला पर्स लटकाए हए थी तो हम लोग पर्स खींच कर बसखारी की तरफ भाग गए और पर्स को जब खोल कर देखा तो उसमें मात्र चार हज़ार रूपये मिला था तथा कुछ अन्य सामान पर्स में था उस पर्स में से पैसे निकाल कर पर्स को हमलोगो ने गाड़ी पर चलते चलते ही कहीं झाड़ी झंखाड़ में रोड के किनारे फेक दिये थे और पैसा हम लोगों ने आधा-आधा बांट लिया। उक्त अभियुक्तों से जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो टाईगर उर्फ जुगनू ने बताया कि साहब आज से तीन दिन पहले जलालपुर थाना क्षेत्र मे परूईया आश्रम के पास स्कूटी से जा रही एक महिला का पर्स मैं और मेरे गांव का आजाद पुत्र कृष्णकुमार छीनकर भाग गये थे जिसमें एक सोने की चैन व कान का टप्स व एक मोबाइल फोन मिला था, पकड़े जाने के डर से मोबाइल फोन व पर्स गाड़ी से चलते चलते रोड के किनारे झाड़ी झंखाड़ में फेंक दिये व पर्स से मिले सोने की चैन व टप्स राह चलते एक व्यक्ति को बेंच दिये थे। उसमे जो पैसा मिला था जो मैं व आजाद आधा-आधा बांट लिये थे। मेरे पास जो अपच हजार रूपये मिला है, वह उसी छीने हुए महिला के चैन व टप्स से बेचे हुए मिले हुए पैसे का शेष बचा हुआ रूपया है।

अन्य खबर

विश्व एड्स दिवस पर महामाया मेडिकल कॉलेज में लगाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

जिपस राजेन्द्र गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज, फ़र्ज़ी फंसाने का आरोप, जांच की मांग

दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मेट 2024 में स्टूडेंट्स ने दिखाया दमखम

error: Content is protected !!