WhatsApp Icon

वर्षों पुराने नाला पर बन गया घर और अब गाँव में है जलभराव – संचारी रोग को निमंत्रण – सीएम से शिकायत

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: वर्षों से जिस नाला के सहारे पूरे गाँव का पानी बाहर जा रहा है अब उसी नाला पर राजस्व कर्मियों की मिली भगत से घर निर्मण करा दिया गया और अपनी निकासी का कोई दूसरा रास्ता भी नहीं निकाला गया जिससे गाँव में जलभराव की हालत पैदा हो गई है जिससे संचारी रोग को निमंत्रण दिया जा रहा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार आलापुर तहसील क्षेत्र के न्योरी गाँव में 50 वर्ष से अधिक समय से जिस नाला के सहारे पूरे गाँव का पानी बाहर जाता था उसी नाला का राजस्व कर्मियों की मिली भगत से पट्टा कर दिया गया और पट्टा धारक ने आननफानन पर नाला बन्द कर उस पर घर बनवा लिया और पानी निकासी कक कोई व्यवस्था तक नहीं किया गया। गत दिनों हुई वर्षा का पानी आज भी गाँव मे जमा है जिससे संचारी रोग के बढ़ने का खतरा काफी बढ़ गया है। पानी निकासी की व्यवस्था ना होने से न्योरी ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। गाँव के मोहम्मद फारूकी ने उप जिलाधिकारी आलापुर व मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए तत्काल पानी निकासी की व्यवस्था कराने की मांग किया है।

अन्य खबर

देर रात्रि को बरियावन में हुआ भीषण सड़क हादसा – तीन लोगों की मौत की सूचना

कासगंज घटना से नाराज़ अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

कबाड़ी की सूझबूझ से बिजली विभाग से चोरी के माल के साथ चार गिरफ्तार

error: Content is protected !!