अम्बेडकरनगर: वर्षों से जिस नाला के सहारे पूरे गाँव का पानी बाहर जा रहा है अब उसी नाला पर राजस्व कर्मियों की मिली भगत से घर निर्मण करा दिया गया और अपनी निकासी का कोई दूसरा रास्ता भी नहीं निकाला गया जिससे गाँव में जलभराव की हालत पैदा हो गई है जिससे संचारी रोग को निमंत्रण दिया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आलापुर तहसील क्षेत्र के न्योरी गाँव में 50 वर्ष से अधिक समय से जिस नाला के सहारे पूरे गाँव का पानी बाहर जाता था उसी नाला का राजस्व कर्मियों की मिली भगत से पट्टा कर दिया गया और पट्टा धारक ने आननफानन पर नाला बन्द कर उस पर घर बनवा लिया और पानी निकासी कक कोई व्यवस्था तक नहीं किया गया। गत दिनों हुई वर्षा का पानी आज भी गाँव मे जमा है जिससे संचारी रोग के बढ़ने का खतरा काफी बढ़ गया है। पानी निकासी की व्यवस्था ना होने से न्योरी ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। गाँव के मोहम्मद फारूकी ने उप जिलाधिकारी आलापुर व मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए तत्काल पानी निकासी की व्यवस्था कराने की मांग किया है।