अम्बेडकरनगर: सोमवार से शुरू हो रहे नवरात्र और रामलीला महोत्सव को लेकर जलालपुर नगर क्षेत्र में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। नगर के प्रमुख मंदिरों—मठिया मंदिर, यादव चौराहा स्थित दुर्गा मंदिर, शिवाला घाट मंदिर, बिजली कॉलोनी, गंजा मोहल्ला सहित मंदिर सहित अन्य स्थानों पर साफ-सफाई, रंग-रोगन और लाइटिंग का कार्य अंतिम चरण में है।
इसी कड़ी में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की लीला मंचन के लिए रामलीला सेवा समिति रामलीला मैदान और रामलीला समिति गल्ला मंडी की ओर से मंच सज्जा का कार्य पूरा कर लिया गया है। रामलीला मैदान की तैयारियों में संरक्षक एस.बी. सिंह, रामचंद्र जायसवाल, आलोक बाजोरिया, अध्यक्ष संजीव मिश्रा, उपाध्यक्ष अरुण मिश्रा, शीतल सोनी, आसाराम मौर्य, कोषाध्यक्ष अतुल जायसवाल, सुशील अग्रवाल, महामंत्री कृष्ण गोपाल कसौधन सहित अन्य पदाधिकारी जुटे रहे। वहीं गल्ला मंडी समिति की तैयारियों में अध्यक्ष संदीप अग्रहरि, मानिकचंद सोनी और विनोद मेहरोत्रा ने नेतृत्व संभाला।
रामलीला मैदान में होने वाले भव्य मंचन का शुभारंभ सोमवार शाम सात बजे भाजपा एमएलसी हरिओम पांडेय करेंगे। वहीं गल्ला मंडी की रामलीला का उद्घाटन परंपरागत मुकुट पूजन से किया जाएगा। मंच पर लगे व्यास पीठ से कथावाचक भगवान श्रीराम की लीलाओं और उनके आदर्शों का व्याख्यान करेंगे। नगरवासी इस सांस्कृतिक और धार्मिक उत्सव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।



