अम्बेडकरनगर: नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा परिक्षेत्र के किछौछा बाजार के मुख्य मार्ग पर बाबा मखदूम अशरफ के वंशज, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व सांसद के नाम पर बने द्वार का बोर्ड हटाने को लेकर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।नगर पंचायत द्वारा बोर्ड हटाने का विरोध करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया जबकि दूसरे पक्ष की कोई सुनवाई नहीं हुई। उक्त मामले को टाण्डा विधायक राममूर्ति वर्मा ने गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अविनाश सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ से विस्तृत वार्ता किया और मामले में निष्पक्ष जांच कर बोर्ड हटाने में शामिल लोगों सहित उनको आदेशित करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की मांग किया।
टाण्डा विधायक श्री राममूर्ति ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व दो बार देश की सबसे बड़ी सदन के सदस्य रह चुके बाबा मखदूम अशरफ के वंशज मौलाना मुजफ्फर हुसैन अशरफी के नाम का द्वार विधिवत नगर पंचायत के बोर्ड में स्वीकृत होने के बाद सरकार द्वारा गजट करा कर बनाया गया है लेकिन राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से उक्त बोर्ड के साथ छेड़छाड़ कर धार्मिक रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। श्री राममूर्ति ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा पास व सरकार द्वारा गजट हुए द्वार को हटाने स्व रोकने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर प्रशासन क्या संदेश देना चाहती है। श्री राममूर्ति ने तत्काल प्रभाव से पुनः मौलाना सैय्यद मुजफ्फर हुसैन के नाम का बोर्ड लगवाने की मांग करते हुए कहा कि हमारे सब्र को ना आजमाएं अन्यथा अंजाम अच्छा नहीं होगा। श्री राममूर्ति ने कहा कि किछौछा में बाबा मखदूम अशरफ के वंशज के नाम पर गजट हुए गेट के बोर्ड को हटा कर क्षेत्र में विवाद पैदा करने की साजिश रचने वालों के खिलाफ भी कड़ी वैधानिक कार्यवाही होना चाहिए।