WhatsApp Icon

मोहर्रम को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन तैयार, 1748 ताज़िया होंगे स्थापित

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अम्बेडकरनगर: आगामी मोहर्रम को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। सभी थाना क्षेत्रों में शांति कमेटी की बैठक स्थानीय सीओ व थानाध्यक्ष की मौजूदगी में सम्पन्न हो चुकी है। सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है तथा एलआईयू विभाग को भी एलर्ट मूड पर कर दिया गया है।


उक्त बातें पुलिस कप्तान केशव कुमार ने बताते हुए कहा कि जनपद में 277 कर्बला मैदान है जहां ताज़िया दफन की जाती हैं। श्री केशव ने बताया कि जनपद में 1748 ताज़िया स्थापित किया जाएगा जिसमें से विभिन्न जुलूसों में 589 ताज़िया शामिल होंगे। श्री केशव ने दावा किया कि जनपद के सभी थाना पर स्थानीय थाना प्रभारियों व सीओ द्वारा संभ्रांत लोगों व तजियादारों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर उनकी समस्याओं के निदान कराया जा रहा है तथा संवेदनशील मामलों के लिए एलआईयू टीम को एलर्ट मूड पर कर दिया गया है और सभी क्षेत्रों में सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की जा रही है। श्री केशव ने कहा कि असामाजिक तत्वों व अराजकतत्वों पर विशेष नज़र रखी जा रही है। पुलिस कप्तान श्री केशव ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश स्थानीय थाना प्रभारियों को दिया गया है जिससे मोहर्रम के दौरान किसी तरह की गलत अफवाह ना फैलने पाए और शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम से सम्बंधित सभी कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हो सके।

अन्य खबर

अंतर्जनपदीय डीज़ल चोरों व खरीदारों को पुलिस ने रंगेहाथ किया गिरफ़्तार

पत्नी की शिकायत पर पति के बक्से से बरामद हुआ असलहा, गिरफ्तार

भाजपा टाण्डा नगर की कार्य समिति परिचयात्मक बैठक सम्पन्न, मन की बात प्रत्येक घर पहुंचाने का आह्वान

error: Content is protected !!