अम्बेडकरनगर: गत एक माह से महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज सद्दरपुर में भर्ती अज्ञात बालक की इलाज़ ल दौरान मृत्यु हो गई लेकिन उसकी प्रशासन उसकी शिनाख्त कराने में विफल रहा। मृत्यु उपरांत अलीगंज पुलिस अब अज्ञात शव की पहचान कराने में जुट गई है।
बताते चलेंकि महामाया मेडिकल कालेज में गत एक माह से एक बालक गंभीर अवस्था मे भर्ती थी जिसका मेडिकल कालेज प्रशासन लगातार इलाज़ कर रहा था। दो तीन दिन पूर्व मीडिया द्वारा मेडिकल कालेज में भर्ती अज्ञात बालक के सम्बंध में खबरे प्रकशित हुई तो समाजसेवी बरकत अली ने आगे बढ़ कर बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) अध्यक्ष राम नायक वर्मा के साथ महामाया मेडिकल कालेज पहुंचे और अज्ञात बालक की पहचान कराने का प्रयास किया। समजसेवी बरकत अली व सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष राम नायक वर्मा की अपील के बाद सोशल मीडिया पर अज्ञात बालक की पहचान की मुहिम शुरू ही हुई थी कि 24 घंटा के अंदर उक्त अज्ञात बालक की मौत की दुःख खबर प्राप्त हो गई। अलीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया और शिनाख्त कराने के प्रयास में जुट गई।
बहरहाल एक माह से महामाया मेडिकल कलेस में भर्ती अज्ञात बालक की पहचान होने से पूर्व उसकी मृत्यु हो गई है जिसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।