अम्बेडकरनगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज मिशन शक्ति फेज 5.0 का शुभारंभ किए जाने के बाद प्रदेश भर के थानों में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। पुलिस लाइन में जहां महिला पुलिस कर्मियों का स्वागत कर संगोष्ठी सम्पन्न हुई, वहीं सभी थानों पर भी भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ।
टांडा सर्किल क्षेत्र के टांडा, अलीगंज, हंसवर व इब्राहिमपुर में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। टांडा कोतवाली परिसर में मिशन शक्तिआ कार्यक्रम फेज़ 5.0 का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें छात्राओं का स्वागत पुष्पवर्षा कर किया गया।
जलालपुर सर्किल क्षेत्र के कोतवाली जलालपुर, थाना जैतपुर, थाना मालीपुर और थाना कटका में भी भव्य आयोजन संपन्न हुआ।
कोतवाली जलालपुर में क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी राहुल कुमार गुप्ता और कोतवाल संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान नगर क्षेत्र के अमर गाड़ी बालिका इंटर कॉलेज और जीजीआईसी की छात्राओं सहित सामाजिक कार्यकर्ता व संभ्रांत नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। थाना जैतपुर में थाना अध्यक्ष धीरेंद्र आजाद के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में श्री शंकर जी महाविद्यालय की छात्राओं, दुल्हापुर स्थित संत गोविंद साहब इंटर कॉलेज की छात्राओं तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं और बच्चियां शामिल हुईं। इसी तरह थाना मालीपुर में प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार मौर्य के नेतृत्व में मोतीलाल इंटर कॉलेज की छात्राओं, ग्राम प्रधानों और महिलाओं की सहभागिता रही।
सभी कार्यक्रमों में महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी दी गई। साथ ही महिला हेल्पलाइन 1076, वूमेन पावर लाइन 1090 और आपातकालीन सेवा डायल 112 सहित महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनों और उपायों के बारे में विस्तार से जागरूक किया गया।



