WhatsApp Icon

जिलाधिकारी ने बैठक कर स्वास्थ्य विभाग का पेंच किया टाइट – कई दिशा निर्देश जारी

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बैठक कर स्वास्थ विभाग का पेंच टाइट करते हुए जनपद में चलने वाले अवैध चिकित्सालयों पर कठोर कार्यवाही का निर्देश दिया है।


जनपद में बिना पंजीयन अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर रोक लगाने के संबंध में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आवश्यक बैठक की गई।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र मे भ्रमण कर संचालित अवैध अस्पतालों को चिन्हित करते हुए नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि निजी अस्पताल प्रबंधन अभिलेख मानक पर ठीक न होने के उपरांत व निजी अस्पतालों व क्लिनिको एवं पैथलैब का पंजीकरण नहीं करने वाले संस्थाओं पर विधिक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। अवैध रूप से संचालित अस्पतालों व क्लिनिको एवं पैथ लैब पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी विभागीय टीम लगाकर कार्रवाई सुनिश्चित करते रहें। यदि इन कार्यों में लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कङी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
बताते चलेंकि बसखारी में संचालित आयुष मल्टीपल हॉस्पिटल में इलाज़ के दौरान जच्चा बच्चा की मौत होने के मामले को जिलाधिकरी ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल हॉस्पिटल सीज़ कराने का निर्देश दिया था और अब बैठक कर स्वास्थ विभाग का पेंच टाइट करते हुए साफ तौर पर बिना पंजीयन के चलने वाले हॉस्पिटलों पर कठोर कार्यवाही का निर्देश दिया है।
बैठक के दौरान उप मुख्य चिकित्साधिकारी एवं समस्त एमओआईसी उपस्थित रहें।

अन्य खबर

ट्यूबवेल में करंट उतरने से किसान की मौत 

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया गया प्रधानमंत्री जन्मदिन

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंची स्वास्थ्य टीम – प्रशासन ने वितरित किया भोजन

error: Content is protected !!