WhatsApp Icon

महामाया मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस इंटर्न चिकिसकों ने हड़ताल का एलान करते हुए किया प्रदर्शन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: महामाया मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में एमबीबीएस के इंटर्न चिकित्सकों ने प्रान्तीय आह्वान पर प्रदर्शन करते हुए हड़ताल शुरू कर दिया तथा प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंप कर सहयोग की गोहार लगाई है।


महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रों का इंटर्न चिकित्सा सेवा नियमानुसार जारी है। प्रान्तीय आह्वान पर एमबीबीएस इंटर्न चिकित्सकों ने मानदेय 12 हज़ार से बढ़ा कर 30 हज़ार करने की मांग किया। उक्त मांग को पूरी करने के लिए हड़ताल का एलान करते हुए मेडिकल कालेज प्रांगण में ही प्रदर्शन किया एवं प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा।
बताते चलेंकि एमबीबीएस पढ़ाई के अंत में इंटर्न चिकित्सा सेवा करने पर सरकार द्वारा 12 हजार रुपये का भुगतान किया जाता है। इंटर्न चिकित्सकों ने ज्ञापन देते हुए कहा कि मात्र 12 हज़ार रुपए चिकित्सा सेवा में हमारे द्वारा दिए गए योगदान के अनुपात में अत्यंत अल्प है इन्टर्न चिकित्सक की यह मांग है की उनकी मासिक देय राशि में में बढ़ोतरी कर इसे 30 हज़ार रुपये कर दिया जाए जिससे वो चिकित्सा सेवा में अपना भरपूर सहयोग दे पाए और इसे अव्वल स्तर पर ले जाने में अहम योगदान दे पाए। इन्टर्न चिकित्सक अपने इस मुद्दे को सरकार तक पहुंचाने के लिए की संभव प्रयास कर चुके हैं परंतु उत्तर प्रदेश सरकार और शिक्षा एवं चिकित्सा चिकित्सा मंत्रालय इस विषय को अनदेखा करते हुए इस विषय पर न तो कोई कदम उठाए गए न ही कोई कोई उचित कार्यवाही हुई। अत्यंत प्रयासों और असफलताओं के बाद प्रदेश के सभी इंटर्न चिकित्सकों ने यह यह निश्चय किया है की जब तक उत्तर प्रदेश सरकार और शिक्षा एवं चिकित्सा मंत्रालय द्वारा इंटर्न चिकित्सकों के मासिक देय में वृद्धि करने का कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता तब तक 26 जुलाई से प्रदेश के सभी इंटर्न चिकित्सक अनिश्चित काल तक हड़ताल पर रहेंगे एवं इनके ‌द्वारा दिए जाने वाली सभी चिकित्सा सेवाये पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। इंटर्न चिकित्सकों ने प्रधानाचार्य से पूर्ण सहयोग की अपील किया है। मेडिकल कालेज प्राचार्य ने कहा कि ये उनके स्तर का मामला नहीं है इसलिए छात्रों का ज्ञापन उच्च स्तर पर भेज दिया जाएगा।

अन्य खबर

भगवान शिव व माता पार्वती का व्रत रख कर सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु की किया कामना

टाण्डा नगर को हराभरा बनाने की मुहिम में लगातार जुटा है बागबान फाऊंडेशन

टाण्डा-बस्ती रेलमार्ग निर्माण के लिए डीएम ने उत्तर रेलवे को भेजा पत्र

error: Content is protected !!