WhatsApp Icon

10 दिवसीय स्वदेशी मेला का कैबिनेट मंत्री ने फीता काटकर किया भव्य शुभारंभ

Sharing Is Caring:

 

सूबे के कैबिनेट मंत्री एमएसएमई राकेश सचान ने किया उद्घाटन, स्थानीय उत्पादों को मिलेगा प्रोत्साहन, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम

बुनकर नेता डॉक्टर इश्तियाक अहमद अंसारी ने भी कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का स्वागत कर बुनकरों की तरफ ध्यान कराया आकर्षित

अम्बेडकरनगर: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के अंतर्गत जनपद स्तर पर आयोजित 10 दिवसीय स्वदेशी मेला 2025 का भव्य शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्र उद्योग विभाग उत्तर प्रदेश राकेश सचान द्वारा लोहिया भवन सभागार में फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद, अध्यक्ष जिला पंचायत श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधु वर्मा, जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, जिला अध्यक्ष भाजपा त्र्यंबक तिवारी एवं भाजपा नेता रमाशंकर सिंह उपस्थित रहे।
उद्घाटन के उपरांत मंत्री श्री सचान ने परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं , स्थानीय उद्यमियों के स्थानीय उत्पादों की स्टाल/प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाए और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से आच्छादित किया जाए।
इसके पश्चात लोहिया भवन सभागार में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभा को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री सचान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के संकल्प “स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार से जोड़ने, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उत्तर प्रदेश को औद्योगिक दृष्टि से अग्रणी राज्य” बनाने हेतु उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो की शुरुआत वर्ष 2023-24 में नोएडा एक्सपो मार्ट लिमिटेड में की गई थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 में आयोजित ट्रेड शो का शुभारंभ प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा किया गया। यह उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक उपलब्धि रही, क्योंकि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना ट्रेड शो आयोजित किया। इस आयोजन में गणराज्य रूस ने बिजनेस पार्टनर के रूप में भागीदारी की तथा 80 अन्य देशों के साथ B2B मीटिंग्स आयोजित की गईं। शो के दौरान लगभग 11,500 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ, जो एक मील का पत्थर साबित हुआ।


कैबिनेट मंत्री श्री राकेश ने कहा कि उक्त सफलता के दृष्टिगत सूबे के मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में प्रदेश के 75 जनपदों में स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने हेतु स्वदेशी मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत अंबेडकर नगर में भी भव्य मेला आरंभ हुआ है, जो 18 अक्टूबर तक निरंतर चलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान जैसी योजनाएं प्रदेश में युवाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने की दिशा में क्रांतिकारी कदम हैं। अब तक 95,000 से अधिक युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान से जोड़ा गया है। जनपद अंबेडकर नगर में इस योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 1900 के सापेक्ष 4500 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 3800 को स्वीकृति एवं 1326 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया जा चुका है। अंबेडकर नगर प्रदेश में चौथे स्थान पर है। मंत्री श्री सचान ने अधिकारियों को लक्ष्य से अधिक युवाओं को योजना से जोड़ने तथा बिना ब्याज और बिना गारंटी के ऋण वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंबेडकर नगर बुनकरों का नगर है, जहां एक जनपद एक उत्पाद (ODOP) योजना के तहत बुनकरी को प्रमुखता दी गई है। उन्होंने बताया कि सरकार बुनकरों की समस्याओं के समाधान के लिए संकल्पित है। हर जनपद में कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) स्थापित किया गया है, और जिलाधिकारी द्वारा अंबेडकर नगर में एक और CFC की आवश्यकता बताए जाने पर उन्होंने तत्काल स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बुनकरों और हस्तशिल्पियों को प्रशिक्षण, टूलकिट, ऋण एवं विपणन सहायता उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मेले में भाग लेने वाले छोटे उद्यमियों को निःशुल्क स्टॉल एवं आने-जाने हेतु आर्थिक सहायता दी जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने उत्पाद प्रदर्शित कर सकें।
कैबिनेट मंत्री श्री राकेश ने कहा कि “हमारा उद्देश्य है कि गांव के उत्पादकों को बाजार मिले, जनपद के उत्पादों का प्रचार-प्रसार हो, और स्वदेशी को बल मिले। आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश की दिशा में यह मेला महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।” मेले के सफल संचालन हेतु उद्योग विभाग, एनआरएलएम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, डूडा, कौशल विकास मिशन, पर्यटन विभाग, उद्यान, कृषि, मत्स्य, खादी ग्रामोद्योग एवं बैंक को निर्देशित किया गया है। यह मेला 10 दिनों तक निःशुल्क और प्रतिदिन खुला रहेगा। इस अवसर पर विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद ने आत्मनिर्भर भारत अभियान और स्वदेशी को बढ़ावा देने हेतु सरकार की पहल की सराहना की।
जिला अध्यक्ष भाजपा श्री त्र्यंबक तिवारी ने मंत्री जी एवं उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर मंत्री श्री राकेश द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अंतर्गत पांच लाभार्थियों यथा श्री निखिल कसौधन (नमकीन उद्योग हेतु 05 लाख) श्रीमती कंचन (डेरी उद्योग के लिए 5 लाख) श्रीमती रीता देवी (प्रिंटिंग प्रेस हेतु 5 लाख) मुकेश कुमार (सीएससी हेतु 1.50 लाख) आकाश प्रजापति (हार्डवेयर हेतु ढाई लाख रुपए) का डेमो चेक प्रदान किया गया तथा स्वदेशी मेला में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत ट्रेड दर्जी में पांच लाभार्थियों को टूलकिट/सिलाई मशीन भी वितरित किया गया। बुनकर नेता डॉक्टर इश्तियाक अहमद अंसारी ने कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का स्वागत करते हुए जनपद सहित प्रदेश के बुनकरों की तरफ ध्यान आकर्षित कराया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहे।

अन्य खबर

टाण्डा में अकेले इलाज कराने आये युवक की मौत, पहचान का प्रयास तेज

05 दिसम्बर तक वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर नहीं चढ़वाया तो हो सकता है बड़ा नुकसान – बज़्मी

ऑल इण्डिया मुशायरा व कवि सम्मेलन में उमड़ी भीड़, विभूतियों को मिला सम्मान

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.