बहुचर्चित मकरही हवेली के बाद अब मकरही स्टेट के पुरखों द्वारा बसाई गई आबादी को उजाड़ने का बन राह है मंसूबा
सपा जिलाध्यक्ष जंग बाहर यादव ने कहा कि भू-माफियाओं के मंसूबों को सफल नहीं होने दिया जाएगा और आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
अम्बेडकरनगर: सदियों पूर्व तत्कालीन राजा द्वारा बसाए गए गाँव को आबादी होने के बावजूद लेखपाल ने परती भूमि (कोई निर्माण नहीं) दर्शाते हुए बैनामा करा दिया जिससे हैरान व परेशान दर्जनों परिवारों ने जिलाधिकारी से न्याय की गोहार लगाते हुए बैनामा निरस्त करने की मांग की गई है।
मामला आलापुर विधान सभा क्षेत्र के मकरही गाँव के जम्मनपुर पुरवा का है जहां वर्षों पूर्व मकरही स्टेट के राजा द्वारा आबादी बसाई गई थी। उक्त पुरवा में 40 से अधिक परिवार सदियों से पीढ़ी दर पीढ़ी जीवन यापन करते आ रहे हैं तथा सपा सरकार में गाँव को जनेश्वर मिश्र विकास योजना के तहत सीसी पक्की सड़क भी निर्मित है तथा सरकार द्वारा आवास भी निर्मित है।
मकरही गाँव के जम्मनपुर पुरवा में 40 से अधिक परिवार का कच्चा पक्का मकान बना हुआ है, गाँव मे सरकारी सड़क व सरकारी आवास सहित गौशाला भी मौजूद है तथा ग्रामीण वंश दर वंश बसे हुए हैं लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल की रिपोर्ट में उक्त स्थान पर कुछ भी नहीं है जिसके आधार पर चन्द्रकला सिंह व शैफाली सिंह के नाम बैनामा हो गया और उसकी दाखिल खारिज़ भी हो गई।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव मकरही गाँव के जम्मनपुर पुरवा में पहुंच कर ग्रामीणों से पूरा प्रकरण जाना और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पूर्व में राजा द्वारा बसाए गए गाँव के लोगों की उक्त पुस्तैनी भूमि से उन्हें बेदखल करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

पीड़ित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से गोहार लगाते हुए मांग किया है कि पुस्तैनी भूमि का बैनामा कैंसिल करते हुए बिना स्थलीय निरीक्षण कर गलत रिपोर्ट लगाने वाले लेखपाल के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करें।
बहरहाल आलापुर विधान सभा में स्थित मकरही स्टेट की प्राचीन हवेली को देखने के लिए दूरदराज से लोग जाते हैं वहीं मकरही स्टेट के पुरखों द्वारा बसाई गई सदियों पूर्व आबादी को उजाड़ने का मंसूबा तैयार हो गया है जो क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है हालांकि ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन व जिलाधिकारी से न्याय की गोहार लगाई है और सपा जिलाध्यक्ष ने ग्रामीणों के साथ खड़े होकर आरपार की लड़ाई लड़ने के मूड में हैं परंतु देखने वाली बात होगी कि उक्त प्रकरण में क्या होता है।