WhatsApp Icon

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मित्र पुलिस ने छात्राओं दी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी

Sharing Is Caring:

 

अम्बेडकरनगर: शासन के निर्देश पर मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस विभाग लगातार 24 घंटे सक्रिय दिखाई दे रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन निगरानी और कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है। पुलिस लगातार अराजक तत्वों, मनचलों और मजनुओं पर कार्रवाई कर रही है।
इसी क्रम में मालीपुर थाना क्षेत्र स्थित श्याम लाल वर्मा इंटर कॉलेज में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्यामदेव के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महिला उपनिरीक्षक सविता पटेल, अनुराधा पांडे, भारती द्विवेदी, उपनिरीक्षक जयप्रकाश, राघवेंद्र, करुणा शंकर तथा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

विद्यालय प्रबंधक केदारनाथ वर्मा, प्रधानाचार्य राजदेव यादव और उपप्रधानाचार्य प्रवीण कुमार मिश्रा की मौजूदगी में छात्राओं को महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा कानूनों और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। महिला उपनिरीक्षक सविता पटेल ने छात्राओं को महिलाओं से जुड़े हेल्पलाइन नंबर 1090 (महिला पवार लाइन) 1076( जनशिकायत) 1098(बच्चों की सुरक्षा) 101(अग्निशमन) 112(आपातकालीन पुलिस सेवा) 108 (एंबुलेंस सेवा) 181 वीमेन हेल्पलाइन (वीमेन हेल्पलाइन) के साथ साथ 1930(साइबर हेल्पलाइन) एवं डिजिटल अरेस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में कोतवाल संतोष कुमार सिंह महिला उपनिरीक्षक ममता के नेतृत्व में नगर क्षेत्र के जीजीआईसी अमर गाड़ी बालिका इंटर कॉलेज मुलायम सिंह महिला महाविद्यालय, जैतपुर थाना क्षेत्र में थिरेन्द्र कुमार आज़ाद और बाल विकास पुष्टाहार बदामा देवी के नेतृत्व में जनता इंटर कॉलेज नवादा रामफेर इंटर कॉलेज, मां सर्वेश्वरी देवी इंटर कॉलेज तथा कटका थाना क्षेत्र में जलालपुर क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह तथा राकेश कुमार सोमौलिया के नेतृत्व में झामबाबा इंटर कॉलेज तथा झामबाबा महाविद्यालय, महात्मा गोविंद साहब इंटर कॉलेज के छात्राओं तथा थाना क्षेत्र के हैदराबाद गांव में महिला चौपाल लगाकर महिलाओं के सुरक्षा संबंधित हेल्पलाइन नंबर वह योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक करने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम ने बच्चियों और युवतियों को भरोसा दिलाया कि किसी भी अप्रिय घटना अथवा आपात स्थित में वे तुरंत हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकती हैं।

अन्य खबर

टाण्डा में अकेले इलाज कराने आये युवक की मौत, पहचान का प्रयास तेज

05 दिसम्बर तक वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर नहीं चढ़वाया तो हो सकता है बड़ा नुकसान – बज़्मी

ऑल इण्डिया मुशायरा व कवि सम्मेलन में उमड़ी भीड़, विभूतियों को मिला सम्मान

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.