WhatsApp Icon

तहसील कार्यालय में परिवार परामर्श केंद्र का हुआ भव्य उद्घाटन, महिलाओ को मिलेगा बड़ा लाभ

Sharing Is Caring:

 

अम्बेडकरनगर: सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण, सुरक्षा, कानूनी सहायता और पारिवारिक परामर्श के लिए जलालपुर तहसील परिसर में परिवार परामर्श केंद्र की शुरुआत की गई। इसका उद्घाटन तहसीलदार गरिमा भार्गव ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर तहसीलदार गरिमा भार्गव ने बताया कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा और पारिवारिक समस्याओं के समाधान के प्रति लगातार संवेदनशील है। इसी क्रम में जलालपुर तहसील परिसर में परिवार परामर्श केंद्र खोला गया है, जहां हर बुधवार को सुनवाई की जाएगी। केंद्र पर एक महिला विशेषज्ञ और महिला कांस्टेबल उपस्थित रहेंगी, जिनसे महिलाएं व छात्राएं अपने पारिवारिक या कानूनी मामलों में सलाह व सहायता प्राप्त कर सकेंगी।
कार्यक्रम के दौरान काशीपुर निवासी महिला साहेल ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व कोतवाली क्षेत्र के गोलपुर गांव में हुई थी। पति के मूक बधिर होने के कारण ससुराल पक्ष द्वारा उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। इससे परेशान होकर वह मायके लौट आई, लेकिन परिवारिक विवाद बढ़ने पर उसने परामर्श केंद्र का सहारा लिया। तहसीलदार गरिमा भार्गव ने तत्काल ससुराल पक्ष से बातचीत कर महिला को ससुराल भिजवाने की व्यवस्था कराई।
इस अवसर पर जीजीआईसी बसिया की प्रधानाचार्या तकदीस फातिमा, एसएसआई जैद अहमद, महिला एसआई ममता, महिला कांस्टेबल अमृता सिंह, स्मिता सिंह, महिला लेखपाल ममता गुप्ता, प्रतिमा मौर्य, निधि गुप्ता तथा कांस्टेबल अमित मौर्य सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

अन्य खबर

टाण्डा में अकेले इलाज कराने आये युवक की मौत, पहचान का प्रयास तेज

05 दिसम्बर तक वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर नहीं चढ़वाया तो हो सकता है बड़ा नुकसान – बज़्मी

ऑल इण्डिया मुशायरा व कवि सम्मेलन में उमड़ी भीड़, विभूतियों को मिला सम्मान

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.