WhatsApp Icon

रविवार को टाण्डा में रैपियर लूम व इलेक्ट्रानिक जकार्ड शोरूम का जिलाधिकारी करेंगे उद्घाटन

Sharing Is Caring:

श्री टेक्स इन्जीनियर्स भारत की एकमात्र कम्पनी है जो रैपियर मशीन, एयरजेट मशीन, वाटरजेट मशीन एवं जकार्ड मशीन आदि मशीनों का करती है उत्पादन

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर-मान्यता प्राप्त पत्रकार) सस्ता कपड़ों के उत्पादन करने के लिए देश के कोने कोने में औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा काफी प्रसिद्ध है। टाण्डा के ग्राम चिंतौरा में रविवार को रैपियर लूम और इलेक्ट्रानिक जकार्ड आदि मशीनों का शोरूम खुलने जा रहा है जिसका भव्य उद्घाटन जिलाधिकारी अविनाश सिंह करेंगे।


केंद्र व प्रदेश सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना “एक जिला एक उत्पाद” के तहत अम्बेडकर नगर कपड़ा उत्पादन के लिए चयनित है। कपड़ा उत्पादन के लिए नित नई मशीनें इज़ाद हो रही है जिसके माध्यम से कम समय में ही अधिक कपड़ों को बेहतरीन क्वालिटी के साथ तैयार किया जाता है जिससे लागत काफी काम हो जाती है। नई टेक्नॉलिजी के तहत रैपियर लूम और इलेक्ट्रानिक जकार्ड की डिमांड काफी बढ़ गई है। टेक्सटाइल रैपियर मशीन निर्माता के रूप में अब शहर टाण्डा में भी श्री टेक्स इंजीनियर्स निर्माता द्वारा रैपियर लूम और इलेक्ट्रानिक जकार्ड शोरूम की शुरुआत होने जा रही है।
बताते चलेंकि श्री टेक्स इन्जीनियर्स भारत की एकमात्र कम्पनी है जो रैपियर मशीन, एयरजेट मशीन, वाटरजेट मशीन एवं जकार्ड मशीन आदि मशीनों का उत्पादन करती है, जो बड़े व छोटे दोनों प्रकार के कपडा उद्यमियों के लिए अत्यन्त सुविधाजनक है। उक्त शोरूम का उद्घाटन उद्घाटन 21 जुलाई दिन रविवार सायं 04 बजे जिलाधिकारी अविनाश सिंह के कर कमलों द्वारा किया जाना निश्चित हुआ है। भव्य शोरूम टाण्डा-मुबारकपुर मार्ग के हकीम ग्राउंड चिंतौरा में खिलने जा रहा है। टाण्डा शाखा प्रबंधक शशीकान्त ओझा, वाराणसी शाखा प्रबंधक सुजीत कुमार व जोनल प्रबन्धक मो.कासिम अंसारी ने संयुक्त रूप से रैपियर लूम और इलेक्ट्रानिक जकार्ड शोरूम में बुनाई उद्योग से जुड़े सभी लोगों को सहर्ष आमंत्रित किया है। शोरूम पर रैपियर लूम और इलेक्ट्रानिक जकार्ड मशीन आदि के सम्बंध में पूर्ण जानकारियां निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी जिससे कम समय में अधिक कपड़ा उत्पादन कर आप अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।

अन्य खबर

बाबा साहेब पर टिप्पणी बर्दास्त नहीं, माफी मांगे अमित शाह : जंग बहादुर यादव

पीसीएस परीक्षार्थियों को नहीं होगी कोई परेशानी, प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

सीसीटीवी में कैद हुई अपहरणकर्ता की तश्वीर, बच्ची को उठाने का प्रयास विफल

error: Content is protected !!