अम्बेडकरनगर: दो लोगों के मध्य होने वाले विवाद पर साक्ष्यों के साथ काम करने के बावजूद एक पक्ष असन्तुष्ट होकर नाराज़ हो जाता है और फ़र्ज़ी शिकायत के आधार पर एंटीकरप्शन व विजिलेंस टीम के सहारे लेखपालों को साजिशन फंसाने के काम किया जा रहा है जो कदापि उचित नहीं है।
उक्त बातें उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ द्वारा कहते हुए तहसील मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। टांडा तहसील प्रांगण में भी लेखपालों में जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित तीन पृष्ठीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी डॉ सदानन्द गुप्ता व एसडीएम टांडा डॉ शशि शेखर को सौंपा।
लेखपाल संघ का आरोप है कि लेखपाल राजस्व बिभाग के जमीनी कर्मचारी है और दो पक्षों के बीच मामला होने के कारण एक पक्ष कहीं कहीं असन्तुष्ट होकर नाराज़ हो जाते है और फिर फ़र्ज़ी शिकायतें कर देते हैं लेकिन बिना जांच पड़ताल किये ही आरोप को सत्य मान कर लेखपालों के खिलाफ एंटीकरप्शन व विजिलेंस टीम को लगा दिया जाता है जो लेखपालों को हैरान परेशान करते हैं और उनकी क्षवि व जीवन बर्बाद करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि एंटीकरप्शन व विजिलेंस टीम को निर्देशित किया जाए कि लेखपालों को हैरान परेशान ना करें।