WhatsApp Icon

लालमन के लिए छलावा बनी पीएम आवास योजना – आईना दिखा रहा है दिव्यांग का परिवार

Sharing Is Caring:

अत्यंत गरीब परिवार का सहारा बना यादव महासभा

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर- मान्यता प्राप्त पत्रकार) केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति को भोजन व पक्की छत मुहैय्या कराने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। प्रत्येक व्यक्ति को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी व ग्रामीण) चलाई जा रही है लेकिन ऐसा लगता है कि सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना एक मज़ाक बन कर रह गई है।


विकास खंड टांडा के इब्राहिमपुर थानाक्षेत्र में स्थित ऐनवां गाँव निवासी लालमन जो दृष्टिहीन व श्रवण बाधित (अंधे व बहरे) हैं वो अपने परिवार के साथ एक पेड़ के नीचे जीवन यापन करने पर मजबूर हैं। बरसात होने के कारण उनकी स्थिति अति दयनीय हो गई है। लालमन यादव की दयनीय हालत की सूचना पर अखिल भारतीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष शोभाराम यादव, प्रदेश महासचिव विवेक यादव, जिला उपाध्यक्ष रितेश यादव, कोषाध्यक्ष राजनाथ यादव सहित नन्दू यादव, अरुण यादव, श्याम नारायण यादव, अरविंद यादव आदि ने पहुंच कर आर्थिक मदद किया एवं वैकल्पिक टीनशेड व दैनिक उयोग के घरेलू सामानों की व्यवस्था कराई जिसकी गाँव में खूब सराहना हो रही है।
बताते चलेंकि गत वर्ष भी लालमन यादव की बदहाली की खबर प्रमुख्यता से चलाई गई थी जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल राशन किट की व्यवस्था कर दिया था लेकिन फिर प्रशासन बेखबर हो गया और दिव्यांग लालमन अपने परिवार के साथ उसी स्थान पर मौजूद शासन प्रशासन की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है।
बहरहाल शासन की मंशानुरूप समाज के अंतिम व्यक्ति तक पीएम आवास योजना नहीं पहुंच सकी है और लालमन के लिए उक्त योजना सिर्फ छलावा साबित हो रही है।

अन्य खबर

बड़ी तेजी से कम हो रहा है घाघरा नदी का पानी

अचानक टैक्सी स्टैंड की वसूली में बढ़ौतरी होने से आक्रोश – जानिए पूरा मामला

रहस्यमय ढंग से लापता छात्रों का नहीं लगा कोई सुराग – अपहरण का मुकदमा दर्ज

error: Content is protected !!