अम्बेडकरनगर: शनिवार दोपहर को एक मकान में किशोरी का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया। किशोरी के मौत की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में चर्चा का विषय बन गया तो वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
मामला कटका थाना क्षेत्र के रफीगंज बाजार का है। बीते दोपहर रफीगंज बाजार स्थित स्व. रमेश की 16 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी का शव उसके ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। किशोरी के मौत की सूचना मिलते ही जहां पूरे मोहल्ले में चर्चा का विषय बन गया वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे कटका थाना प्रभारी विवेक वर्मा ने फंदे से शव उतारकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
इस संबंध में कटका थाना प्रभारी ने बताया कि विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।