कटका पुलिस को एसओजी, सर्विलांस व स्वाट टीम के सहयोग से मिली सफलता
अम्बेडकरनगर: साढ़े चार करोड़ रुपये की कीमती हिरोइन सहित तीन शातिर स्मगलरों को गिरफ़्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों का इतिहास भूगोल खंगलने व उनके सम्बन्ध की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है।
पुलिस कप्तान केशव कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग 05:20 बजे कटका पुलिस टीम ने एसओजी, सर्विलांस व स्वाट पुलिस टीम की मदद से बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए स्पलेंडर मोटर साइकिल नंबर UP 45 AQ 4257 से जा रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनक कब्जे से 02 किलो 105 ग्राम अवैध हिरोइन बरामद की गई जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 04.50 करोड़ रुपये लगभग है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में बृजभूषण पुत्र कमला प्रसाद गौतम निवासी लारपुर दक्षिण थाना जलालपुर, राजेश निषाद पुत्र राम निषाद ग्राम अतरौलिया आज़मगढ़ व प्रमोद कुमार पुत्र रामतीरथ ग्राम रन्नापुर थाना आलापुर शामिल हैं। तीनों अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास भी है। एडिशनल एसपी पश्चिमी श्याम देव ने पुलिस टीम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उक्त टीम को पुरस्कृत करने के लिए पुलिस कप्तान को सिफारिश पत्र लिखा गया है।




