WhatsApp Icon

पवित्र उमरा यात्रा से पूर्व टाण्डा में आयोजित हुआ भव्य नातिया मुशायरा

Sharing Is Caring:

 

कार्यक्रम में अल्लामा मुफ़्ती रिज़वान अजहरी ने नबी पाक की सीरत व पवित्र कुरआन पर डाली रौशनी

अम्बेडकरनगर: औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा में संचालित बज़्मे फैजाने हक्कानी के डायरेक्टर हाफिज व कारी जमाल अशरफ निजामी अशरफी मीरानी के पवित्र उमरा मुबारक यात्रा पर रवाना होने से पूर्व भव्य नातिया मुशायरा व तकरीर का आयोजन किया गया।
रविवार रात्रि में इमाम बड़ी मस्जिद हाफिज मो.हामिद की इनायत से सकरावल स्थित मकतब फैजाने हक्कानी में शायर तालिब रहमानी की अध्यक्षता एवं मौलाना शरीफुलहक सुब्हानी के कुशल संचालन में भव्य कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम से पूर्व पवित्र उमरा मुबारक यात्रा की खुशी में लंगर का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
भव्य नातिया मुशायरा का शुभारंभ उस्ताद मकतब फैजाने हक्कानी हाफ़िज़ व कारी कमाल अहमद ने तिलावते कलाम पाक से किया। मदरसा मंज़रे हक के उस्ताद अल्लामा मौलाना शाहबाज़ अहमद मिस्बाही की कयादत में अयोजिय उक्त कार्यक्रम में अल्लामा मुफ़्ती मोहम्मद रिज़वान अजहरी खानकाह गौसिया अशरफिया किछौछा शरीफ द्वारा पैगम्बर हज़रत मोहम्मद सल्ल. व पवित्र कुरआन पर विशेष तकरीर किया गया जिसकी खूब सराहना हुई।


उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मो.शफी इंटर कालेज के लेक्चरर उर्दू सितारे एवार्ड से सम्मानित मो.असलम खान व सूचना न्यूज़ एडिटर आलम खान मौजूद रहे। कार्यक्रम में

अन्य खबर

टाण्डा में अकेले इलाज कराने आये युवक की मौत, पहचान का प्रयास तेज

05 दिसम्बर तक वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर नहीं चढ़वाया तो हो सकता है बड़ा नुकसान – बज़्मी

ऑल इण्डिया मुशायरा व कवि सम्मेलन में उमड़ी भीड़, विभूतियों को मिला सम्मान

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.