WhatsApp Icon

टाण्डा में आयोजित कबूतर उड़ान प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: औद्योगिक टाण्डा नगरी में आयोजित हुआ कबूतर उड़ान प्रतियोगिता में सफल हुए प्रतिभागियों को भव्य कार्यक्रम के बीच सम्मानित किया गया।


बताते चलेंकि टाण्डा नगर क्षेत्र के कस्बा पूरब में स्वर्गीय अकील अहमद कबूतर टूर्नामेंट के तहत गत 30 मई को कबूतर की उड़ान किया गया था। अत्याधिक खराब मौसम के कारण भी काफी संख्या में कबूतर बाजों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। उक्त प्रतियोगिता में विजयी हुए क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय कबूतर मालिकों को एक सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार फैज़ान अहमद मोहल्लाह सकरावल, दूसरा पुरस्कार फरीद अहमद सकरावल व तीसरा पुरस्कार अनीस अहमद तलवापार को दिया गया।हेल्प प्वाइंट एनजीओ के अध्यक्ष आलम खान व सपा नेता मो.आमिर सिद्दीकी द्वारा संयुक्त रूप से विजेताओं को ट्राफी व क्रमश: चौदह हज़ार, आठ हज़ार व चार हजार रुपया का इनाम भी दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुराने कबूतरबाज रंगा चाचा द्वारा किया गया जबकि संचालन मो.शादाब खान व शमशाद खान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम आयोजक सद्दाम हुसैन ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि अगले कबूतर बाजी उड़ान टूर्नामेंट में इंट्री फीस ग्यारह सौ रुपये होगी।

अन्य खबर

टाण्डा नगर पालिका प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया सुंदरकांड पाठ

दुर्गा पूजा महोत्सव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए महासमिति ने ज्ञापित किया धन्यवाद

काली घाट पर शांतिपूर्ण ढंग से हुआ प्रतिमाओं का विसर्जन

error: Content is protected !!