WhatsApp Icon

जमीयतुल उलेमा की जिला कमेटी का निर्विरोध चुनाव सम्पन्न – बधाइयों का दौर जारी

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर-मान्यता प्राप्त पत्रकार) जमीयतुल उलेमा की जिला कमेटी का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न हुआ। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है।


मदरसा अनवारुल उलूम भूलेपुर में जमीयतुल उलेमा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अशहद रशीदी के समक्ष जिला कमेटी का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें मौलाना एहतेशामुल हक को जमीयतुल उलेमा अम्बेडकर नगर का जिलाध्यक्ष व मौलाना फसीहुज्जमा को जरनल सेक्रेटरी निर्विरोध निर्वाचित किया गया है।

मौलाना अब्दुल बारी, मौलाना अदील अहमद कासमी व मुफ़्ती अफ़ज़ाल अहमद को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है जबकि मास्टर मो.आमिर सिद्दीकी को उपसचिव मनोनीत किया गया है। उक्त अवसर पर मदरसा कंजुल उलूम के प्रबंधक तुफैल अख़्तर, हाजी शमसुद्दीन रगड़गंज, मो.मक्की, मकसूद अहमद, मौलाना मो.अनवर, मौलाना अतीक अहमद, महफुजुल हसन मुन्ना, मौलाना अब्दुल अजीज, मास्टर इज़हार, मंज़ूर अहमद, मास्टर अशफाक, मौलाना मो.रेहान आदि मौजूद रहे। उक्त मौके पर जमीयतुल उलेमा के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अशहद रशीदी ने उमड़ी भीड़ को खिताब करते हुए कहा कि देश प्रेम की भावना से यथासम्भव बिना धार्मिक भेदभाव के जरूरत मंदों की मदद करें और स्वयं गुनाहों से बचें तथा अन्य लोगों को भी गुनाहों से बचाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि कहीं भी ज़ुल्म हो तो कानून के दायरे में रहकर विरोध दर्ज कराए और किसी भी दशा में कानून को हाथों में कदापि ना लें। कार्यक्रम के अंत में दुआख्वानी कर देश की खुशहाली व तरक्की के लिए दुआएं मांगी गई। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाइयां देने का सिलसिला लगातार जारी है।

अन्य खबर

एसपी डॉ कौस्तुभ का तबादला, केशव कुमार होंगे नए कप्तान

19 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व सीसीटीवी की निगरानी में सकुशल सम्पन्न हुई पीसीएस की परीक्षा

फ्री मेगा मेडिकल कैम्प में उमड़ी भीड़, 485 लोगों ने उठाया लाभ, युवाओं ने किया रक्तदान

error: Content is protected !!