अम्बेडकरनगर: पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या प्रवीण कुमार द्वारा जिला अधिकारी अनुपम शुक्ला व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के साथ पुलिस जनपद में कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए टाण्डा कोतवाली में बैठक किया एवं इब्राहिमपुर सेवागंज बैरियर पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा लाइन के प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों को आरटीसी प्रशिक्षण के संबंध में ब्रीफ किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने रिक्रूट आरक्षियों को पुलिस सेवा में अनुशासन, समर्पण, और कर्तव्यनिष्ठा के महत्व पर जोर देते हुए प्रशिक्षण के दौरान समय की पाबंदी, शारीरिक फिटनेस, और नैतिक आचरण पर विशेष ध्यान देने की सलाह देते हुए आरक्षियों को प्रशिक्षण को उनके भविष्य की नींव के रूप में बताया, जो उनकी संपूर्ण सेवा अवधि में मार्गदर्शक सिद्ध होगा।
उन्होंने आरक्षियों को जनता के प्रति संवेदनशीलता, मधुर व्यवहार, और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में प्रेरित किया। इसके साथ ही, प्रशिक्षण व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से महोदय ने रिक्रूट आरक्षियों से प्रशिक्षण सुविधाओं, संसाधनों, और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत फीडबैक लिया। उत्तर प्रदेश पुलिस अपने आरक्षियों को उच्च कोटि का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है, ताकि वे समाज की सुरक्षा और सेवा में अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा के साथ निभा सकें।