अम्बेडकरनगर: लापता हिमांशु की 50 दिनों बाद सकुशल बरामदगी के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने हिमांशु को गाज़ियाबाद से बरामद कर पहले उसका मेडिकल परीक्षण कराया, इसके उपरांत उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर हिमांशु को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
हिमांशु की बरामदगी के बाद बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष चल रहा परिजनों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया। धरना स्थल पर पहुंचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने हिमांशु के बाबा व चाचा सहित परिजनों को माला पहनाकर स्वागत किया और जूस पिलाकर धरना समाप्त करवाया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में परिजनों ने धरना खत्म करने की घोषणा की।
गौरतलब है कि गत आलापुर थानाक्षेत्र के ग्राम सरफुद्दीनपुर पोस्ट चहोड़ा घाट निवासी हिमांशु उर्फ अमन विश्वकर्मा गत 21 नवम्बर को साइकिल से निकला था लेकिन रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। हिमांशु के लापता होने के बाद उसके परिजन लंबे समय से बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दे रहे थे, जिसे कांग्रेस पार्टी का पूर्ण समर्थन प्राप्त था। परिजनों का कहना था कि लगातार दबाव और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ही हिमांशु की सकुशल बरामदगी संभव हो पाई।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि पार्टी हमेशा पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और आगे भी जरूरत पड़ने पर हरसंभव सहयोग किया जाएगा। वहीं, परिजनों ने पुलिस और कांग्रेस नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 50 दिनों की पीड़ा के बाद आज उन्हें न्याय और राहत मिली है। उक्त मौके पर विशाल वर्मा, असगर अली, गुलाम रसूल छोटू, राजेश प्रजापति मक्कू वर्मा आदि मौजूद रहे।




