WhatsApp Icon

भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ी बाबा हारून रशीद की बाऊली – भरभरा कर गिरी निर्माणाधीन दीवार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

:

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर – मान्यता प्राप्त पत्रकार) विकास खंड टांडा के अलीगंज थाना क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध शहीद बाबा हारून रशीद की मजार के पास की प्राचीन ऐतिहासिक बाऊली (कुण्ड) की निर्माणाधीन दीवार उद्घाटन से पूर्व भरभरा कर धराशायी हो गई। टांडा विधायक ने घटिया निर्णन कार्य पर कड़ी नाराज़गी प्रकट किया।

धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों के सुंदरीकरण के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा विशेष मुहिम चलाई जा रही है जिसके तहत विकास खंड टांडा के ग्राम आसोपुर में बने अलीगंज थाना कार्यलय के बगल स्थित प्रख्यात शहीद बाबा हारून रशीद की ऐतिहासिक बाऊली (कुण्ड/ताल) के जीर्णोद्धार का कार्य टांडा विधायक राममूर्ती वर्मा की सिफारिश पर एनटीपीसी द्वारा लगभग 50 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। उक्त बाऊली का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका था लेकिन बाऊली की दक्षिणी दीवार अचानक भरभरा कर धराशायी हो गई। बाबा हारून रशीद के प्रबन्धक मो.अकबाल व सज्जादानशीन शेर अली ने पूर्व में ही बाऊली निर्माण में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। निर्माणाधीन बाऊली दीवार टांडा विधायक राममूर्ती वर्मा ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि घटिया निर्माण कार्य की जांच कर उसे सही कराया जाए। उक्त बाऊली की अन्य दीवारें भी कमजोर बताई जा रही है और अगर तेज़ बरसात हो गई तो अत्यधिक नुकसान होने की संभावना है।
बहरहाल ऐतिहासिक बाबा हारून रशीद की बाऊली (कुंड) के जीर्णोद्धार का कार्य टांडा विधायक व जिलाधिकारी के प्रयास से एनटीपीसी द्वारा करवाया जा रहा है लेकिन सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा भारी मुनाफा के चक्कर में भ्रष्टाचार की भेंट चढा दिया है।

अन्य खबर

ट्यूबवेल में करंट उतरने से किसान की मौत 

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया गया प्रधानमंत्री जन्मदिन

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंची स्वास्थ्य टीम – प्रशासन ने वितरित किया भोजन

error: Content is protected !!