WhatsApp Icon

टांडा में भीषण सड़क हादसा में दो की दर्दनाक मौत – बाइक पर ट्रिपल सवारी करना पड़ा मंहगा

Sharing Is Caring:

टांडा कोतवाली निरीक्षक व अलीगंज थानाध्यक्ष की सक्रियता पर हो रही है सराहना

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: टांडा अकबरपुर मार्ग पर अज्ञात बड़े वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक व सवार की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार रात्रि लगभग 07:30 बजे टांडा कश्मिरिया के पास जायसवाल मार्बल्स के ठीक सामने सड़क पर खून से लथपथ तीन लोग अचेतावस्था में पड़े होने सूचना पर मात्र चन्द मिनट में पहुंचे टांडा कोतवाली निरीक्षक व अलीगंज थानाध्यक्ष ने सक्रियता दिखाई। टांडा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी व अलीगंज थानाध्यक्ष गजेंद्र विक्रम सिंह ने घायल युवक को आननफानन में अपने वाहन से महामाया मेडिकल कालेज भेजा जबकि क्षतविक्षत हुए दोनों शवों को एम्बुलेंस के सहारे जिला अस्पताल रवाना किया।
टांडा नगर क्षेत्र से अकबरपुर मार्ग पर स्थित मेहरोत्रा पेट्रोल पम्प के पहले जायसवाल मार्बल्स के ठीक सामने हुई दर्दनाक दुर्घटना में अभय कुमार व राजेश शर्मा निवासीगण अरिया बाजार की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस की सक्रियता की स्थानीय लोग सरहाना कर रहे हैं। दुर्घटना करने वाले वाहन की पहचान टांडा कोतवाली पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से करने में जुटी हुई है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक संख्या UP-45-AS-7991 को भी टांडा कोतवाली परिसर में लाया गया है। दुर्घटना में घायल समर प्रताप पुत्र बेनी माधव निवासी कुटियवा बिहरोजपुर को लखनऊ रेफर कर दिया गया है

अन्य खबर

परचम कुशाई व अशरफी तराना के साथ हुआ 639वें वार्षिक उर्स मखदूमी का आगाज़

किछौछा उर्स व मेला शुरू होने पूर्व सुरक्षा का सम्पूर्ण खाका तैयार, देश के कोने कोने से आएंगे लाखों जायरीन

07 दिवसीय जिलास्तरीय खेल महोत्सव का भव्य समापन

error: Content is protected !!