WhatsApp Icon

गुरुपर्व महोत्सव पर टाण्डा में उमड़ी भीड़, दुल्हन की तरह सजा बड़ा फाटक, गंगा जमुनी तहज़ीब की पेश किया मिसाल

Sharing Is Caring:

 

अम्बेडकरनगर: गत वर्षों की तरह टाण्डा नगर क्षेत्र के छज्जापुर में स्थित उदासीन संगत बड़ा फाटक में चार दिवसीय गुरुपर्व महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया जिसमें आपसी सौहार्द व गंगा जमुनी तहजीब नज़र आई। सांसद, विधायक सहित कई नामचीन हस्तियों ने पहुंच कर अपने गुरुजनों के प्रति श्रद्धा समर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
पवित्र सरयू तट किनारे आबाद प्राचीन औद्योगिक नगरी टाण्डा सदैव आपसी सौहार्द व गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश करता रहा है। गुरुपर्व महोत्सव पर बहुप्रसिद्ध उदासीन संगत (बड़ा फाटक) को दुल्हन की तरह सजाया गया था और गत 12 सितम्बर से अनुष्ठान के साथ शुरू हुआ गुरुपर्व पर 15 सितम्बर को हवन सम्पन्न हुआ और 16 सितम्बर को विशाल भव्य भंडारा का आयोजन किया गया।

उक्त अवसर पर उमड़ी भीड़ ने अपने गुरुजनों के प्रति श्रद्धा समर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
उदासीन संगत बड़ा फाटक के महंत डॉ चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया। उक्त मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा, पूर्व महापौर ऋषि केश उपाध्याय, सांसद रितेश पांडेय, टाण्डा विधायक राममूर्ति वर्मा, छोटे मिश्रा, पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव, कटेहरी के पूर्व ब्लाक प्रमुख शेष कुमार,

पूर्व एमएलसी अजय कुमार विशाल वर्मा, सपा नेता चन्द्रभान यादव, मदरसा मंज़र हक के प्रबंधक हाजी अशफाक अंसारी, प्रोफेसर बलराम त्रिपाठी, पूर्व चेयरमैन टाण्डा हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी, हाजी जावेद अंसारी, संदीप यादव, कुलदीप सिंह, रंगहेराघव प्रधानाचार्य अमित मिश्रा आदि सहित काफी दूर दराज़ से भी बड़ी संख्या में लोग बड़ा फाटक पर पहुंच कर आपसी सौहार्द व गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश किया। गुरुपर्व महोत्सव के समापन पर उदासीन संगत बड़ा फाटक के महंत डॉ चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य खबर

मंदबुद्धि को अधेड़ युवक ने बनाया अपनी हवस का शिकार, पुलिस से गोहार

टाण्डा नगर पालिका वासियों को उत्पाती बंदरों के आतंक से मिलेगा छुटकारा

टाण्डा में अकेले इलाज कराने आये युवक की मौत, पहचान का प्रयास तेज

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.