WhatsApp Icon

नहीं दिया गुंडा टैक्स तो दबंग ज़बरन छीन ले गए मोटर साइकिल – चार दिन बाद भी नहीं बरामद हुई बाइक

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 


अम्बेडकरनगर: टांडा नगर क्षेत्र में 20 हज़ार रुपया गुंडा टैक्स के रूप में ना देने पर दबंगों ने मोटर साइकिल व मोबाइल छीन लिया। पीड़ित ने अलीगंज थानाध्यक्ष सहित मुख्यमंत्री से न्याय की गोहार लगाई है।


टांडा नगर व अलीगंज थानाक्षेत्र के मोहल्लाह काजीपुरा निवासी स्वर्गीय एजाज आलम के पुत्र गौसे आलम ने अलीगंज थानाध्यक्ष व मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि गत 18 जुलाई को वो पुराववा में बाइक संख्या यूपी 45 ए. यू 5911 से आवश्यक कार्य के लिए जा रहा था कि फरीद, रफीक व तौसीफ ने उसे रोककर 20 हज़ार रुपये की मांग किया और मारपीट कर उसकी ज़ेब से 200 रुपया निकाल लिया तथा ज़बरन घर फोन करवाया कि दरोगा साहब पकड़ लिए हैं 20 हज़ार ले कर जल्दी आओ। गौसे आलम ने बताया कि फरीद ने घर वालों से फोन पर कहा कि अलीगंज एसओ बोल रहा हूँ, जल्दी से 20 हज़ार ले कर आओ नहीं तो चालान कर दूंगा। परिजनों द्वारा पैसा ना देने पर बाइक व मोबाइल छीन कर भाग गए। पीड़ित गौसे आलम ने अलीगंज थाना पर तहरीर दिया लेकिन कोई कार्यवाही ना होने के कारण दो दिन बाद 20 जुलाई को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया जिसके बाद अलीगंज पुलिस पीड़ित के घर पहुंची और टांडा कोतवाली में तहरीर देने का मशविरा देकर चली है। पीड़ित परिवार दरबदर भटकने पर मजबूर है लेकिन चार दिनों बाद भी उसको न्याय नहीं मिल सका है और ना ही मनबढ़ आरोपी ही तक पुलिस पहुंच सकी है।

अन्य खबर

सम्मनपुर में आपसी विवाद में हुई मारपीट-गोली चलने की सूचना फ़र्ज़ी : एडिशनल एसपी

नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म करने वाला चाचा गिरफ्तार

टाण्डा नगर में किड्स वेयर दुकान का भव्य उद्घाटन

error: Content is protected !!