अम्बेडकरनगर: दो दशक पूर्व बना खड़ंजा पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर ऊबड़खाबड़ हो गया है और उसी रास्ता से स्कूली छात्रों व ग्रामीणों का आवागमन मज़बूरी में हो रहा है जिससे अकसर दुर्घटनायें भी हो रही है तथा गंदा पानी फैलने से संक्रामक बीमारियों फैलने का खतरा अधिक है।
उक्त शिकायत सूबे के मुख्यमंत्री से करते हुए तहसील व ब्लाक टाण्डा के बेलासपुर निवासी हसीन अहमद पुत्र मो.आज़म ने बताया कि पूर्व में जिलाधिकारी से भी उक्त रास्ता को सही कराने की गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी की आपसी खींचातानी में दो वर्ष पूर्व बने मो आज़म पुत्र मकबूल हुसैन के मकान से मो.आसिफ पुत्र इनायतुर्रहमान के घर तक का मार्ग काफी खस्ताहाल हो चुका है। श्री हसीब का दावा गया कि 20 वर्ष से अधिक हो गया है, उक्त स्थान पर किसी तरह का कोई कार्य नहीं किया गया है जिसकी पटाई करा कर पक्का सड़क निर्माण करना अतिआवश्यक है। श्री हसीब ने बताया कि ग्राम सचिव द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर काफी दिनों से सिर्फ वादा किया जा रहा है लेकिन कोई काम नहीं करवाया गया, उक्त स्थान पर जलभराव व गंदगी भरी हुई है और उसी रास्ता से गाँव के छात्रों व महिलाओं का भी आनाजाना है जिसके कारण काफी मुश्किलें हो रही है और उक्त मामले की शिकायत पूर्व में टाण्डा एसडीएम, ब्लॉक सहित जिलाधिकारी से भी की गई लेकिन अभिनतक कोई काम नहीं हुआ जिससे मजबूर होकर मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से शिकयत दर्ज कराई गई है। श्री हसीब की मांग है कि उच्च अधिकारी उक्त मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति देख कर शीघ्र मार्ग को सही करा दें जिससे छात्रों, महिलाओं सहित ग्रामीणों को राहत मिल सके।



