अम्बेडकरनगर: इस्लामिक सुन्नी धार्मिक संस्था दावते इस्लामी की सामाजिक यूनिट जीएनआरएफ द्वारा दरगाह किछौछा में जारी 639वें वार्षिक उर्स व मेला के दौरान दूर दराज से आये जायरीनों के लिए निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगा कर सामाजिक दायित्यों का निर्वाह किया जा रहा है। जीएनआरएफ द्वारा बसखारी दरगाह मार्ग पर नगर पंचायत कार्यालय से पहले हिन्द स्पात के पास निःशुल्क मेडिकल शिविर लगाया गया है जहां जायरीनों के लिए शुद्ध ठंडा पानी की भी व्यवस्था की गई है।
उक्त शिविर का आगाज़ बुधवार को जिला निगराँ मौलाना अहमद शकील मदनी ने दुआ के साथ किया गया। उक्त शिविर में डॉक्टर लारैब मोमिन, डॉक्टर मोहम्मद अहमद द्वारा बुधवार की तरह गुरुवार को भी सेवा प्रदान की जाएगी। शिविर की निगरानी डिवीजन ज़िम्मेदार शाहिद अख्तर, राशिद जमाल, अकील अत्तारी आदि भी सेवा में जुटे हुए नज़र आये। उक्त शिविर में बड़ी संख्या में जायरीन पहुंच कर निःशुल्क चिकित्सीय सेवा व दवा प्राप्त कर रहे हैं। दावते इस्लामी की वेलफेयर यूनिट जीएनआरएफ द्वारा लगाए गए निःशुल्क मेडिकल शिविर की खूब सराहना हो रही है।