WhatsApp Icon

टांडा चौक में दिन दहाड़े बेशकीमती सरकारी भूमि पर कब्जा जारी – पत्रकार का मोबाइल छीनने का प्रयास

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: नगर नगर क्षेत्र के चौक घण्टा घर के सामने व भाजपा कार्यालय के बगल बेशकीमती सरकारी भूमि पर पन्नी घेर कर दिन दहाड़े अवैध कब्जा करने का प्रयास जारी है। चर्चा है कि अधिकारियों व सभासदो को मैनेज कर लिया गया।

अवैध निर्माण कार्य की फ़ोटो खींचने पहुंचे स्थानीय एक पत्रकार की मोबाइल छीनने का निर्माणकर्ता द्वारा असफल प्रयास किया गया। पीड़ित पत्रकार का दावा है कि उसे एक गली नुमा मार्केट के अंदर बुलाया जा रहा था लेकिन वो अपनी जान बचा कर भाग निकला।

बताते चलेंकि उक्त भूमि पर नगर पालिका नजूल विभाग व अतिक्रमण टीम द्वारा पैमाईश कर लाल निशान लगाया गया था जहाँ पर नवनिर्मित सीढ़ी बनी हुई थी। तत्कालीन उपजिलाधिकारी दीपक वर्मा के सख्त रवैय्ये के कारण भूमि मालिक द्वारा स्वयं सीढ़ी को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया था और तब से निर्माण कार्य बंद था लेकिन रविवार अवकाश के दिन से उक्त बेशकीमती सरकारी भूमि पर पुनः दीवार बनाने का काम जारी हो चुका है। क्षेत्र में चर्चा है कि नगर पालिका प्रशासन व नगर पालिका बोर्ड के सभासदों को मैनेज कर लिया गया है। उक्त निर्माण कार्य की सूचना पर खबर संकलन करने गए एक पत्रकार अर्पित श्रीवास्तव द्वारा जब फ़ोटो खींचने का काम किया गया तो वहां मौजूद प्रेम हलवाई के पुत्र मनोज व दिलीप द्वारा पत्रकार को बुला कर मोबाइल छीनने का प्रयास किया जिसे झटक कर पत्रकार दूर जा खड़ा हुआ। पीड़ित पत्रकार का दावा है कि उसे पास स्थित गली नुमा मार्किट में मारपीट करने के उद्देश्य से बुलाया जाने लगा लेकिन वो अपनी जान बचा कर भाग निकला।
बहरहाल टांडा नगर क्षेत्र के बीच घंटाघर लार नजूल भूमि पर दिन दहाड़े कब्जा हो रहा है और नगर पालिका प्रशासन व तहसील प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है जो कहीं ना कहीं मैनेज वाली चर्चा को सत्यापन भी कर रहा है।

अन्य खबर

एसपी डॉ कौस्तुभ का तबादला, केशव कुमार होंगे नए कप्तान

19 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व सीसीटीवी की निगरानी में सकुशल सम्पन्न हुई पीसीएस की परीक्षा

फ्री मेगा मेडिकल कैम्प में उमड़ी भीड़, 485 लोगों ने उठाया लाभ, युवाओं ने किया रक्तदान

error: Content is protected !!