अम्बेडकरनगर। ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से गाजी फाउंडेशन द्वारा कम्बल वितरण अभियान की शुरुआत की गई। यह सेवा पिछले 10 वर्षों से लगातार जारी है, जिसके तहत हर वर्ष गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित कर ठंड से बचाव किया जाता है।

कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष मुराद अली ने कहा कि मानव सेवा ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है। समाज के कमजोर वर्गों की मदद के लिए गाजी फाउंडेशन हमेशा आगे रहता है और शिक्षा, स्वास्थ्य, राहत कार्यों सहित विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है।
कम्बल वितरण में मौजूद लोगों ने गाजी फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि लगातार 10 वर्षों से सेवा कार्य करना समाज के प्रति संस्था की जिम्मेदारी और समर्पण को दर्शाता है। कम्बल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।
इस अवसर पर फाउंडेशन के सदस्य, स्थानीय गणमान्य लोग व स्वयंसेवक मौजूद रहे। गाजी फाउंडेशन ने आगे भी इसी तरह सामाजिक कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया। अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर कम्बल वितरण के मौके पर गुलाम आज़ाद अली एडवोकेट पप्पू खान, सैय्यद कमर अब्बास, शिबू रिज़वी आदि मौजूद रहे।




