मुख्यमंत्री स्वदेशी गो-संवर्धन योजना, मिनी नन्दिनी कृषक समृद्ध योजन व नंदिनी कृषक योजना के तहत पालकों को मिलेगा बड़ा लाभ
अम्बेडकनगर: मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रदेश मे स्वदेशी गोवंशो के पालन को बढ़ावा देने के साथ प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में गुणात्मक वृद्धि के निमित प्रदेश सरकार ने नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत तीन योजनाओं का शुभारम्भ किया है।
1-मुख्यमंत्री स्वदेशी गो-संवर्धन योजना : इस योजना में प्रदेश में उच्च गुणवक्ता के स्वदेशी गोवंश का उनमें मूल प्रदेशो से खरीद कर लाने पर दो गोवंशो हेतु अधिकतम 80 हजार रुपये का अनुदान देय होगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 4 नस्लों गीर, साहीवाल, थारपारकर, हरियाणा का चयन किया गया हैं। गीर गुजरात से, साहीवाल पंजाब, हरियाना नस्ल हरियाना से तथा थारपारकर राजस्थान प्रदेश से खरीदनी होगी इसके लिए http://nandbabadugdhmission.up.gov.in पर आनलाइन आवेदन करना होगा। चयन आनलाइन ई लाट्ररी के माध्यम से किया जाएगा। चयन आदि के पश्चात अनुदान प्राप्त करने हेतु दुसरे प्रदेश से गोवंश खरीदने की रसीद तथा गोवंश परिवहन रसीद प्रस्तुत करनी होगी। तथा गोवंश का तीन वर्ष का बीमा भी कराना होगा।
2-मिनी नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना* इस योजना के अन्तर्गत 10 स्वदेशी गोवंश के नस्ल की डेरी इकाई स्थापित करने पर योजना लागत का 50 प्रतिशत अनुदान देय होगा समस्त आवदेन एवं चयन प्रक्रिया आनलाइन ई लाट्ररी के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए जनपद को 8 इकाई स्थापित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
3-नन्दिनी कृषक योजना- इस योजना में 25 स्वदेशी गोवंश की डेरी इकाई स्थापित करने हेतु जनपद को 2 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। आवेदन एवं चयन प्रक्रिया आंनलाइन होगी।
उपरोक्त तीनों योजनाओं का लाभ लेने के लिए इच्छुक पशुपालक वांछित प्रपत्रों के साथ http://nandbabadugdhmission.up.gov.in दिनांक-14 जुलाई 2025 मध्यरात्रि से 13 अगस्त 2025 को मध्य रात्रि तक आवेदन कर सकतें हैं। आवेदन करने के लिए निम्न प्रपत्रों के आवश्यकता होगी।
उक्त योजना लागत का 35 प्रतिशत धनराशि आवदेक को देना होगा तथा जमीन के कागजात, जमीन स्वयं की हो या जमीन 7 वर्ष के लिए रजिस्टर्ड लीज पर ली गई हो। पशु पालने का अनुभव प्रमाण पत्र / प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, बैंक ऋण प्राप्त करने / लेने का सहमति पत्र आदि व आधार कार्ड एवं पैन कार्ड की आवश्यकता होगी।




